जिम्बाब्वे में शुरू हुई जिम एफ्रो टी10 लीग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को टूर्नामेंट के दो अलग-अलग मैचों में भारतीय बल्लेबाजों की विस्फोटक बैटिंग देखने को मिली। एक मैच में 40 साल के यूसुफ पठान ने 26 गेंदों में 80 रन ठोक दिए तो वहीं दूसरे मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग कर चुके रॉबिन उथप्पा ने 36 गेंदों में 88 रन की पारी खेलकर मैदान पर तांडव मचाया।
यूसुफ पठान ने मोहम्मद आमिर को धोया
बात करें यूसुफ पठान की तो जॉबर्ग बफेलोज के लिए नंबर 4 पर खेलते हुए उन्होंने डरबन कलंदर्स के खिलाफ अपना रौद्र रूप दिखाया। यूसुफ 307 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 9 छक्के और 4 चौकों की मदद से 26 गेंदों में 80 रन ठोक दिए। यूसुफ ने इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर को टारगेट किया और उनके एक ओवर में 26 रन ठोक दिए। यूसुफ ने आमिर के ओवर में 3 छक्के और 1 चौका लगाया।
जॉबर्ग ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
यूसुफ पठान की इस बेखौफ पारी की बदौलत जॉबर्ग बफेलोज ने एक गेंद रहते हुए 141 के लक्ष्य को हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की। डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉबर्ग को 141 रन का लक्ष्य दिया था। डरबन की ओर से आसिफ अली ने 12 गेंदों में 32, आंद्रे फ्लेचर ने 14 गेंदों में 39 और निकल वेल्च ने 9 गेंदों में 24 रन की पारी खेली।
उथप्पा ने भी खेली कप्तानी पारी
टूर्नामेंट के एक दूसरे मैच में हरारे हेरिकेन के कप्तान रॉबिन उथप्पा ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। 146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरारे हेरिकेन की ओर से सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 36 गेंदों में 88 रन ठोक दिए। उन्होंने अपनी पारी में 244 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन बनाए।
