भारत के पूर्व ऑलराउंर यूसुफ पठान ने क्रिकेट करियर में भारत की कई ऐतिहासिक जीत में रोल निभाया। यूसुफ पठान अब नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं। यूसुफ इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ राजनीति पारी की शुरुआत करेंगे। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने इस पूर्व क्रिकेटर को टिकट दिया। युसुफ पठान को टीएमसी ने बहरामपुर से टिकट दिया है।
यूसुफ पठान के सामने होंगे अधीर रंजन
यूसुफ पठान को जिस सीट से टिकट मिला है वहां से फिलहाल कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं। कांग्रेस ने अब तक इस सीट से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि यहां अधीर रंजन को ही उतारा जाएगा। अधीर रंजन 1999 से इस सीट से सांसद हैं। ऐसे में यूसुफ पठान के लिए चुनाव जीतना आसान नहीं होगा।
गुजरात के यूसुफ बंगाल से लड़ेंगे चुनाव
यूसुफ पठान गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले हैं। बंगाल में चुनाव लड़ना उनके लिए बड़ी चुनौती है। हालांकि जिस सीट से वह लड़ रहे हैं वहां मुस्लमानों की आबादी काफी ज्यादा है। ऐसे में पठान को इसका फायदा मिल सकता है।
भाई इरफान का मिला साथ
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्वीट करके भाई यूसुफ को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘आपका संयम, विनम्रता, लोगो की मदद करने की इच्छा बिना किसी आधिकारिक पॉजिशन के भी लोगों को नजर आती है। मुझे उम्मीद है कि नई भूमिका में आने के बाद आप लोगों की जिंदगी में बदलाव लाएंगे।’
कीर्ति आजाद को भी मिला टिकट
टीएमएस ने जो लिस्ट जारी की है उसमें एक और पूर्व क्रिकेटर का नाम शामिल है। टीएमसी ने कीर्ति आजाद को भी टिकट दिया है। पार्टी ने कीर्ति को वर्दवान दुर्गापुर से उम्मीदवार बनाया है। कीर्ति आजाद 2021 में टीएमसी से जुड़े थे। उन्होंने ऐलान किया था कि वह जब तक राजनीति में है इसी पार्टी से लड़ेंगे।