भारत के किसी भी खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया की ड्रेस में खेलना सपना होता है और अगर ये ख्बाव बेहद कम उम्र में पूरा हो जाए तो कहना ही क्या… भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे कम उम्र में स्थान पाने वाले यूं तो सचिन तेंदुलकर ही थे लेकिन उनके अलावा ये खिलाड़ी भी महज 18 साल की उम्र में देश के लिए वनडे खेल चुके हैं…

सचिन तेंदुलकर: क्रिकेट के भगवान ने 16 साल 238 दिन में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। सचिन ने 463 वनडे खेलने वाले सचिन तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए।

पार्थिव पटेल: भारतीय टीम के लिए विकेटकीपिंग कर चुके पार्थिव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 17 साल 301 दिन में डेब्यू किया था। पार्थिव पटेल टेस्ट, वनडे समेत आईपीएल में भी अपना छाप छोड़ चुके हैं। इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की ओर से 63 मैचों में जगह मिली है।

वॉशिंगटन सुंदर: इस राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाज ने 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 30 शिकार किए, जबकि लिस्ट-ए के 10 मैचों में 8 खिलाड़ियों को आउट किया। वॉशिंगटन को आईपीएल में खास पहचान मिली, जिसमें उन्होंने 11 मैचों में महज 185 रन देकर 8 विकेट झटके थे। वॉशिंगटन को 18 साल 69 दिन में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की ओर से मौका मिला।

सुरेश रैना: टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने 18 साल 245 दिन में श्रीलंका के खिलाफ सन् 2005 में डेब्यू किया था। रैना फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन फैंस को उम्मीद है कि जल्द ये खिलाड़ी फिर से वापसी करेगा।

युवराज सिंह: एक ही ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके युवी ने केन्या के खिलाफ 18 साल 296 दिन में डेब्यू किया था। युवराज 304 वनडे मैचों की 278 पारियों में 8701 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 14 शतक समेत 52 अर्धशतक जड़े हैं।