फुटबॉल फैंस को दुनिया के सबसे जुनूनी फैंस में शुमार किया जाता है। अपनी टीमों को खेलते देखने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। यह सब युवा फैंस तक सीमित नहीं है। हाल ही में न्यू कासल यूनाइटेड के एक छोटे फैन ने मिसाल कायम कर दी। स्कूल में झूठ बोलकर मैच देखने पहुंचा यह फैन पकड़ा गया लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस उनकी दीवानगी के मुरीद हो गए हैं।
जॉय का आना टीम के लिए लकी साबित हुआ
जॉर्डी जॉय नाम का एक युवा फैन अर्सेनल औऱ न्यू कासल का मैच देखने पहुंचा। इस दौरान उन्होंने स्कूल में बहाना दिया कि वह जॉग्राफी ट्रिप पर जा रहे हैं। जॉर्डी न्यू कासल को चीयर करने नॉर्थ लंदन पहुंचे। उनका आना टीम के लिए लकी भी साबित हुआ और न्यूकासल ने काराबाओ कप के सेमीफाइनल के पहले चरण में आर्सेनल 2-0 से मात दी। यह साल 2010 के बाद न्यू कासल की आर्सेनल पर पहली जीत है।
स्क्रीन पर दिखे जॉय
जीत के बाद बॉर्डकास्टर्स ने जश्न मनाते हुए फैंस के चेहरे दिखाए। इन्ही फैंस में जॉर्डी जॉय भी शामिल था। स्क्रीन पर उनका नाम भी दिखाया गया। यही वीडियो जॉर्डी के स्कूल में भी वायरल हुआ जिसके बाद यह पता चला कि इस फैन ने स्कूल को गलत जानकारी दी। इसके चलते अब जॉय के परिवार वालों को नोटिस भेजा गया है।
जॉय के माता-पिता को मिला नोटिस
न्यूकासल यूनाइटेड ने जॉडी की तस्वीर शेयर करते हुए स्कूल का नोटिस भी शेयर किया। इस नोटिस पर लिखा है, ‘डियर पेरंट्स, आपको यह बताना चाहते हैं कि सैमी मंगलवार, सात जनवरी को स्कूल नहीं और इसे अनधिकृत माना जाएगा। इसकी वजह है लंदन के फुटबॉल मैच का फुटेज। आगे बात करने के लिए स्कूल से संपर्क करें।’ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘यह यादें जिंदगी भर रहेंगी। सैमी की तरह बने।’
मैच का पूरा हाल
आर्सेनल को इस सीजन के फाइनल में पहुंचने के लिए अब कठिन राह तय करनी होगी। न्यूकासल यूनाइटेड अब दूसरे चरण के लिए सेंट जेम्स पार्क में दो गोल की बढ़त के साथ उतरेगा। न्यूकैसल के लिए ये शानदार प्रदर्शन साबित हुआ, जहां उन्होंने आर्सेनल को हर पहलू में पीछे छोड़ दिया। मैच के 37वें मिनट में अलेक्जेंडर इसाक ने न्यूकासल को बढ़त दिलाई। यह उनका 15 मैचों में 14वां गोल था और न्यूकासल के लिए 50वां गोल। इसके बाद 51वें मिनट में एंथनी गॉर्डन ने दूसरा गोल दागा। इसाक के शॉट को गोलकीपर राया ने रोकने की कोशिश की, लेकिन गॉर्डन ने रिबाउंड पर गोल कर दिया।