तमिल थलाइवाज प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में अपने घरेलू चरण के पांचवें दिन भी जीत हासिल नहीं कर सकी। उसे बुधवार को यूपी योद्धा ने 37-33 से मात दी। जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में थलाइवाज की यह घर में लगातार पांचवीं हार है। गुरुवार को उसकी कोशिश घरेलू चरण का अंत जीत के साथ करने की होगी।

थलाइवाज के लिए कप्तान अजय ठाकुर ने 14 अंक जुटाए जबकि यूपी के लिए कप्तान नितिन तोमर ने 12 अंक हासिल किए। पहले हाफ की शुरुआत में मेजबान टीम मेहमानों पर हावी थी। छठे मिनट में वह 5-4 से आगे थी लेकिन अजय को बाहर भेजते हुए यूपी ने स्कोर 6-6 से बराबरी कर ली। हालांकि इसके बाद थलाइवाज ने फिर बढ़त ली, लेकिन 13वें मिनट में यूपी ने एक बार फिर बराबरी कर ली। यहां से यूपी ने बढ़त ली और पहले हाफ का अंत 20-15 के स्कोर के साथ किया।

दूसरे हाफ में मेजबान टीम लगातार अंक तो लेती रही लेकिन यूपी को रोक पाने में असफल रही। यूपी ने उस पर 26वें मिनट में 28-20 की बढ़त ले ली थी। अंतिम 10 मिनटों में मेजबान ने अजय, के. प्रपंजन के दम पर वापसी की कोशिश लेकिन वह चार अंकों के अंतर से हार गई।

[show_kabbadi_matchcenter matchid=”394″]

यूपी योद्धा के लिए नितिन तोमर ने 2 अंक लिए। यूपी के पास 7 अंक की लीड। नितिन तोमर ने इस मैच में 12 रेड प्वाइंट जुटाए। मैच के अंत तक यूपी योद्धा ने 37-33 से जीत दर्ज की।

-अंपायर ने टाइम आउट लिया। मैच खत्म होने में 3 मिनट का समय शेष। इसी बीच रिशांक देवाडिगा टैकल हो चुके हैं। तमिल थलाइवाज 29, जबकि यूपी योद्धा 34

-प्रपंजन ने बोनस प्लस टच प्वाइंट के साथ सुपर-10 पूरा कर लिया है। वहीं अगली रेड में रिशांक ने प्वाइंट जुटाया। रिशांक भी सुपर-10 के करीब। तमिल 24, यूपी 32

-रिशांक ने थलाइवाज के कप्तान को रेड में बाहर किया। वहीं अगली रेड में प्रपंजन ने प्वाइंट लिया। यूपी की लीड कम होती जा रही है। तमिल थलाइवाज 30, तमिल 22

-रिशांक देवाडिगा ने रेड में प्वाइंट लिया। वहीं प्रपंजन ने रनिंग हैंड टच के जरिए प्वाइंट लिया। रिशांक देवाडिगा भी यूपी की ओर से लगातार प्वाइंट ला रहे हैं। यूपी 28, तमिल 19

नितिन का सुपर-10 पूरा हो चुका है। यूपी के पास अभी भी आठ प्वाइंट्स की लीड है। नितिन तोमर ने पांच के डिफेंस में कोई अंक नहीं लिया। यूपी 26, तमिल 18

-महेश गौड़ ने अपना खाता खोल लिया है। वहीं अगर रेड में अजय ठाकुर को जीवा कुमार ने दबोचा। रिशांक देवाडिगा भी अभी तक 4 प्वाइंट जुटा चुके हैं। यूपी 24, तमिल 16

-दूसरा हाफ शुरू। तमिल थलाइवाज फिलहाल 5 अंक से पिछड़ता हुआ। नितिन तोमर ने रेड में प्वाइंट जुटाया। यूपी योद्धा 21, जबकि तमिल थलाइवाज 15 अंक जुटा चुका है।

पहले हाफ तक यूपी योद्धा के पास 5 अंक की लीड है। अजय ठाकुर 8, जबकि नितिन तोमर 7 अंक अपनी-अपनी टीमों के लिए जुटा चुके हैं। यूपी 20, तमिल 15

-अजय ठाकुर ने हैंड टच के जरिए प्वाइंट जुटाया। अगली रेड में नितिन तोमर ने बोनस अंक लिया। के. प्रपंजन 4 अंक रेड से जुटा चुके हैं। तमिल 15, यूपी 19

-मैच के 16वें मिनट तक तमिल ऑलआउट हो चुकी है। यूपी योद्धा 16 अंक जुटा चुका है, जबकि तमिल थलाइवाज 4 अंक पिछड़ते हुए 12 अंक जुटा सका है।

-नितिन तोमर ने रेड में 2 प्वाइंट लिए। यूपी योद्धा ने 2 अंक की लीड बना ली है। तमिल ऑलआउट के करीब मगर अजय ठाकुर ने अगली रेड में प्वाइंट लेकर खतरे को कुछ समय के लिए टाला। दोनों टीमें 12-12 की बराबरी पर।

-संतोष ने अपनी पहली रेड में सुपर रेड की, जिसमें 3 प्वाइंट जुटाए। दोनों टीमें 13वें मिनट तक बराबरी में है। यूपी योद्धा ने 9, जबकि तमिल थलाइवाज भी इतने ही अंक जुटा सका है।

-तमिल थलाइवाज ने 10वें मिनट तक फिर से लीड बना ली है। डू ऑर डाई रेड में रिशांक देवाडिगा को अजय ठाकुर ने एंकल होल्ड किया। तमिल थलाइवाज 8, यूपी 6

-प्रपंजन के अलावा तमिल का कोई भी रेडर नहीं चल सका है। वहीं रिशांक ने रेड में 2 प्वाइंट लिए। यूपी के पास 2 अंक की लीड। यूपी 6, तमिल थलाइवाज 4

-डू ऑर डाई रेड में नितिन तोमर डैश आउट। तमिल थलाइवाज का डिफेंस शानदार खेल दिखाता हुआ। डू ऑर डाई रेड में प्रपंजन को यूपी ने सुपर टैकल किया। यूपी 4, तमिल 5

-रिशांक देवाडिगा रेड में टैकल। प्रपंजन ने अगली रेड में जीवा कुमार का शिकार किया। पहले 4 मिनट तक तमिल ने लीड बना ली है। यूपी 2, तमिल 4

-के. प्रपंजन ने मैच की पहली ही रेड में प्वाइंट लिया। वहीं अजय ठाकुर को सागर कृष्णा ने एंकल होल्ड किया। दोनों ही टीमें अपना-अपना खाता खोल चुकी हैं।

यूपी योद्धा ने टॉस जीतकर कोर्ट चुना है। यूपी को प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए ये मुकाबला जीतना होगा। वहीं तमिल थलाइवाज बुरे दौर से गुजर रहा है।

-मैच शुरू होने में 8 मिनट शेष हैं। इससे ठीक पहले कोर्ट पर खेले गए मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा को 11 प्वाइंट्स से मात दी है। इस मैच में दीपक दहिया ने शानदार प्रदर्शन किया है।

-तमिल थलाइवाज : L, L, L, L, W, W, L, W, L, L, L, T, L, T, W, L, L. इस टीम के लिए के. प्रपंजन रेडिंग में प्वाइंट्स बटोर रहे हैं। वहीं डिफेंडिंग में सी अरुण और टी प्रभाकरण भी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं लेकिन पूरी टीम मिलकर एक साथ नहीं चल पा रही है।

-यूपी योद्धा के प्रदर्शन पर नजर डाला जाए तो L, W, W, L, L, T, T, W, T, L, L, L, L, T, W, L, W,W. यूपी की ओर से कप्तान नितिन तोमर और रिशांक देवाडिगा शानदार फॉर्म में हैं। वहीं राजेश नरवाल ने अपना ऑलराउंडर प्रदर्शन दिखाया है।

यूपी योद्धा :

रेडर- अजवेंद्र सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गोंड, नितिन तोमर, रिशांक देवडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह

डिफेंडर – गुरविंदर सिंह, हादी तजीक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, रोहित कुमार जूनियर, सनोज कुमार, संतोष बीएस

ऑलराउंडर- पंकज, राजेश नरवाल, सुनील

तमिल थलाइवाज :

रेडर – भवानी राजपूत, डोंग ज्योन ली, के. प्रपंजन, एम थिवाकरण, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वालिद अल हसन

डिफेंडर – अमित हुड्डा, अनिल कुमार, अनिल कुमार, सी अरुण, दर्शन जे, मुगीलन, राजेश, संकेत चवन, टी प्रभाकरण, विजय कुमार, विजिन थांगादुरई

ऑलराउंडर्स – अनंथकुमार, चेन सिक पार्क, प्रथाप, सुजीत महाराणा