Pro Kabaddi 2019 Live Score, UP Yoddha vs Dabang Delhi Live Score Streaming Online: दबंग दिल्ली के खिलाफ यूपी योद्धा ने दमदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यूपी ने दिल्ली 50-33 से हराया।इस जीत के साथ ही यूपी ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक यूपी योद्धा ने दिल्ली ने 22-12 की बढ़त बना ली थी।

10 अंक से पिछड़ने के बाद दिल्ली के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा था। मेराज शेख ने दूसरे हाफ में दिल्ली को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन वह टीम को ऑल आउट होने से नहीं बचा पाई। यूपी की ओर से मोनू गोयत ने अपना सुपरटैन पूरा किया। वहीं दिल्ली के लिए सोमवीर ने अपना हाईफाइव पूरा किया। दिल्ली को आखिरी के मिनट में तीसरी बार ऑल आउट कर यूपी ने अपनी जीत पक्की कर ली।

[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1806″]

Live Blog

20:52 (IST)05 Oct 2019
गुजरात आगे

गुजरात ने शुरुआत से ही मैच में पकड़ मजबूत रखी और पटना को पछाड़ने का काम किया। प्रदीप नरवाल पटना को यहां से वापसी करना चाहेंगे।

20:34 (IST)05 Oct 2019
यूपी की जीत

दबंग दिल्ली के खिलाफ यूपी योद्धा ने दमदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यूपी ने दिल्ली 50-33 से हराया।

20:20 (IST)05 Oct 2019
जीत के करीब यूपी

4 मिनट का खेल शेष रह गया है और दिल्ली की टीम तीसरी बार ऑल आउट हुई। यूपी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की बेहद करीब पहुंच गई है।

20:15 (IST)05 Oct 2019
रोमांचक मोड़ पर मैच

यूपी की ओर से मोनू गोयत ने अपना सुपरटैन पूरा किया। वहीं दिल्ली के लिए सोमवीर ने अपना हाईफाइव पूरा किया। 6 मिनट का खेल रह गया है।

20:10 (IST)05 Oct 2019
15 अंक आगे यूपी

यूपी योद्धा की टीम 15 अंक की बढ़त ले ली है। दिल्ली लगातार मैच में गलती कर रही है और पिछड़ रही है। दिल्ली को बहुत सारे प्वॉइंट की आवश्यकता है।

20:02 (IST)05 Oct 2019
ऑल आउट दिल्ली

मेराज शेख ने दूसरे हाफ में दिल्ली को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन वह टीम को ऑल आउट होने से नहीं बचा पाई।

19:55 (IST)05 Oct 2019
पहला हाफ खत्म

पहले हाफ का खेल खत्म होने तक यूपी योद्धा ने दिल्ली ने 22-12 की बढ़त बना ली है। 10 अंक से पिछड़ने के बाद दिल्ली के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल दिखाई दे रहा है।

19:46 (IST)05 Oct 2019
यूपी की बढ़त

पहले 10 मिनट का खेल खत्म होने तक यूपी ने अपनी बढ़त बना ली है। दिल्ली 6 अंक पीछे है। दिल्ली को यहां नवीन की कमी साफ तौर पर खल रही है। 

19:30 (IST)05 Oct 2019
स्टार्टिंग सेवन में नहीं नवीन

नवीन कुमार और पवन सेहरवात के बीच इस सीजन कांटे की टक्कर रही है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। यहां जानें रेडरों के बारे में... https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/stats/

19:26 (IST)05 Oct 2019
यूपी योद्धा के इन खिलाड़ियों पर नजरें

रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।

19:20 (IST)05 Oct 2019
टॉप पर दिल्ली

दबंग दिल्ली के लिए सातवां सीजन कमाल का रहा है। टीम ने सेमीफाइनल के लिए जगह बना ली है। दिल्ली की टीम प्रो कबड्डी लीग में पहली सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। यहां जानें बाकी टीमों का हाल... https://www.jansatta.com/khel/pro-kabaddi/points-table/

19:14 (IST)05 Oct 2019
दबंग दिल्ली की टीम

रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।