Year Ender 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2025 में टेस्ट को छोड़कर क्रिकेट के अन्य प्रारूपों में यानी वनडे और टी20 में शानदार प्रदर्शन किया। इस साल अगर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का बात की जाए तो अभिषेक शर्मा पहले स्थान पर रहे। हालांकि अभिषेक भारत के लिए सिर्फ टी20 ही खेलते हैं।

अभिषेक ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

साल 2025 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर भारत की तरफ सबसे ज्यादा छक्के अभिषेक शर्मा ने लगाए। अभिषेक शर्मा ने इस साल भारत के लिए खेले 21 मैचों की 21 पारियों में 859 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से कुल 54 छक्के निकले। इस लिस्ट में इस साल दूसरे नंबर पर भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या रहे जिन्होंने तीनों प्रारूपों में खेले 23 मैचों की 19 पारियों में 27 छक्के लगाए।

Year Ender 2025: श्रेयस नंबर 3, रोहित से आगे कोहली; 2025 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय

शुभमन गिल रहे तीसरे नंबर पर

भारत के टेस्ट व वनडे कप्तान शुभमन गिल साल 2025 में तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर रहे। गिल ने इस साल कुल 35 मैच खेले और इनकी 42 पारियों में 27 छक्के ही लगाए। हार्दिक ने गिल से कम मैचों में 27 छक्के लगाए जिसकी वजह से वो दूसरे नंबर पर रहे।

Year Ender 2025: नीरज चोपड़ा का 90 मीटर का सपना पूरा, लेकिन भारतीय एथलेटिक्स को सालभर डोपिंग ने डसा

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे जिन्होंने 7 मैचों की 13 पारियों में 26 छक्के लगाए तो वहीं पांचवें स्थान पर तूफानी बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे जिन्होंने इस साल 21 मैचों की 18 पारियों में 25 छक्के लगाए जबकि छठे नंबर पर रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 14 मैचों की 14 पारियों में 24 छक्के लगाए।