Year Ender 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज व आरसीबी महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना के लिए साल 2024 शानदार रहा। स्मृति मंधाना ने इस साल भारत के लिए ना सिर्फ वनडे बल्कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं साथ ही उन्होंने कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किया। मंधाना ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में लगातार 50 प्लस की पारी खेली और ऐसा करने वाली पहली महिला बल्लेबाज बनीं।

WT20I में स्मृति मंधाना ने साल 2024 में बनाए सबसे ज्यादा रन

इस साल की शुरुआत में आरसीबी को उनकी पहली ट्रॉफी दिलाने के बाद मंधाना ने शानदार प्रदर्शन किया और इसकी वजह से उन्होंने महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में साल का समापन किया। 28 साल की बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में में 3000 रन तक पहुंचने वाली छठी सबसे तेज खिलाड़ी भी बनीं साथ ही साथ वो भारत की तरफ से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी रहीं।

मंधाना ने ये कमाल एक भी शतक लगाए बिना किया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में में 8 अर्धशतक लगाए। इस साल उन्होंने कुल 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। यही नहीं ओवर ऑल भी वो एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी रहीं। इसके अलावा वो इस साल महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाली साथ ही सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली खिलाड़ी भी बनीं।

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन

स्मृति मंधाना (भारत) – 2024 में 763 रन
चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका) – 2024 में 720 रन
ईशा ओजा (यूएई) – 2024 में 711 रन
हेले मैथ्यूज (वेस्टइंडीज) – 2023 में 700 रन
कविशा एगोडेज (यूएई) – 2022 में 696 रन

महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर

स्मृति मंधाना (भारत) – 142 पारियों में 30
सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 168 पारियों में 29
बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया) – 100 पारियों में 25
स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) – 122 पारियों में 22
सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) – 139 पारियों में 22

महिला टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली खिलाड़ी

स्मृति मंधाना (भारत) – 506 चौके
सुजी बेट्स (न्यूजीलैंड) – 505 चौके
चमारी अट्टापट्टू (श्रीलंका) – 439 चौके
एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया) – 409 चौके
मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 405 चौके

वनडे प्रारूप में भी मंधाना ने बनाए सबसे ज्यादा रन

मंधाना ना सिर्फ टी20 प्रारूप में बल्कि वनडे प्रारूप में भी भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी साल 2024 में रहीं। उन्होंने इस साल खेले 10 वनडे मैचों की 10 पारियों में 59.90 की शानदार औसत के साथ 599 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 4 शतक और एक अर्धशतक भी लगाया। मंधाना का साल 2024 में वनडे में बेस्ट स्कोर 136 रन रहा और उन्होंने 74 चौके और 4 छक्के भी लगाए। वनडे में वो ओवरऑल इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज रहीं। भारत की तरफ से 9 वनडे मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 308 रन बनाक हरमनप्रीत कौर दूसरे नंबर पर रहीं। उनका बेस्ट स्कोर इस साल नाबाद 103 रन रहा।

इस बीच आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को कुछ अहम सलाह दी जिससे कि वो रन बनाने में कामयाब हो जाएं।