रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हरा दिया। इंग्लैंड को मिली हार टीम इंडिया और क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खुशी की बात रही, लेकिन इस पूरे टेस्ट सीरीज में अगर किसी ने अपनी बल्लेबाजी से सबसे ज्यादा प्रभावित किया और दिल जीतने का काम किया तो वह भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे।

यशस्वी जायसवाल इस टेस्ट सीरीज में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, लेकिन इस टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह फ्यूचर के सुपर स्टार बल्लेबाज हैं। वहीं धर्मशाला टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

5 मैचों में यशस्वी ने बनाए 712 रन

यशस्वी जायसवाल ने इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और 5 मैचों की 9 पारियों में उन्होंने 712 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो दोहरा शतक लगाया था, लेकिन दोनों ही बार वह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने से चूक गए थे, लेकिन प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में वह कामयाब रहे। यशस्वी ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3 अर्धशतक लगाए और सबसे ज्यादा छक्के (26) लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में यानी विशाखापत्तनम में उन्होंने 209 रन की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब उन्हें नहीं मिला था। वहीं तीसरे मैच में यानी राजकोट में भी उन्होंने नाबाद 214 रन की पारी खेली, लेकिन फिर यह खिताब जीतने से चूक गए थे, लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने से कोई नहीं रोक पाया। इस टेस्ट सीरीज में यशस्वी ने 712 रन बनाए और भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए जिन्होंने वेस्टइंडज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे।

इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर शुभमन गिल रहे जिन्होंने 2 शतक के साथ 5 मैचों में 452 रन बनाए तो वहीं 5 मैचों में 2 शतक के साथ 400 रन बनाकर कप्तान रोहित शर्मा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर भारत की तरफ से रहे। इंग्लैंड की तरफ से इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन जैक क्राउली ने बनाया और उनके बल्ले से 5 मैचों में 407 रन निकले।