इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बाएं हाथ के इस ओपनर ने 79.91 की औसते 712 रन बनाए। इसमें 2 डबल सेंचुरी शामिल हैं। सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल मे द इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कप्तान और साथी ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बात की।
यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने का कि कहा कि किसी भी परिस्थिति में रोहित शर्मा उनके साथ खड़े रहेंगे। राहुल द्रविड़ को लेकर उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करते हैं कि मैच को लेकर मुझे सही जानकारी मिले। वह मैच का आनंद लेने को कहते हैं। बल्लेबाजी के दौरान उनके मैसेज को दिमाग में रखते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह सफलता और विफलता के बारे में ज्यादा नहीं सोचते।
सवाल – रोहित मीडिया में कहते रहते हैं कि ‘जायसवाल को रहने दो, उन्हें स्कोर करने दो’ जैसे कि वह आपको नजरों से बचाना चाहते हैं। वह आपके साथ ड्रेसिंग रूम में कैसे रहते हैं?
यशस्वी जायसवाल – ड्रेसिंग रूम में उनका होना बहुत शानदार है। उनके नेतृत्व में खेलना बहुत शानदार रहा। ऐसे बहुत से पल हैं, जिनका मैं फिलहाल खुलासा नहीं करना चाहता। इसे मेरे साथ ही रहने दें। उन्होंने इस पूरे सफर में खिलाड़ियों का समर्थन किया, जिस तरह वह बात करते हैं, जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, वह आपके साथ खड़े रहेंगे। मुझे लगता है कि आपके कप्तान में यह देखना अविश्वसनीय है। मैं उनसे सीखता रहूंगा।
सवाल- जब शोएब बशीर और रूट गेंद को फुल रख रहे थे और ऑफ स्टंप के बाहर टप्पा पड़ रहा था, तो आप स्क्वायर-ड्राइव खेले और मिस टाइम हुआ। इसके बाद रोहित ने कहा ‘भाई उधर मत मार’ और बल्ला से सीधे खेलने का इशारा कि। एक ही ओवर में (बशीर की गेंद पर), आपने रोहित के सामने तीन चौके मारे! क्या आप इसके बारे में विस्तार से बता सकते हैं?
यशस्वी जायसवाल – उन्होंने आकर मुझसे कहा कि इस वक्त यह शॉय नहीं खेल सकते, सीधे मारना बेहतर होगा। इसलिए मैं सीधा प्रहार करने की कोशिश कर रहा था। मुझे आपको बताना होगा कि उनकी आंखों से कुछ भी नहीं छूटता। उन्हें सब कुछ पता है। यही सबसे बड़ा गुण है। वह चीजों से अवगत हैं और जानते हैं क्या चल रहा है। अलग लेवल है उनके आसपास रहना बहुत मजेदार है।
द्रविड़ के साथ कोई खास पल, कोई टिप या सलाह जो खास हो?
यशस्वी जयसवाल: द्रविड़ सर हमें सपोर्ट करते रहते हैं। वह आएंगे और हमसे बात करते रहते हैं। वह पूछते हैं ‘क्या चल रहा है दिमाग में?’ वह सुनिश्चित करते हैं कि मैं उनसे बात कर सकूं और खेल के लिए सही जानकारी प्राप्त कर सकूं। वह हमें विश्वास देतें हैं कि हम यह करेंगे। वह हमें खेल का आनंद लेने और स्थिति से अवगत रहने के लिए कहते हैं। मैं बल्लेबाजी करते समय ये सभी संदेश अपने दिमाग में रखता हूं।
क्या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज एक सपने जैसी लगती है?
यशस्वी जयसवाल: यह बहुत अच्छा एहसास है। मैं खुश हूं, लेकिन मैं और अधिक केंद्रित रहना चाहता हूं, ताकि मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। मैं आज किसी भी चीज के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं एक समय में एक मैच के बारे में सोचना चाहता हूं। मुझे नहीं पता कि कल क्या होगा, इसलिए मैं ज्यादा सोचना नहीं चाहता।
क्या 700 से अधिक रन बनाने के बाद आपको उत्साहित महसूस हुआ?
यशस्वी जयसवाल: नहीं, क्रिकेट में रोजाना मेहनत करनी पड़ती है। मैं सफलता और असफलता के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। यह एक अनिश्चित खेल है। मैं सफलता का आनंद लेता हूं और इससे सीखता हूं कि यह अच्छी क्यों थी। जब मैं असफल होता हूं तो मैं यह सीखने की कोशिश करता हूं कि इसे सुधारने के लिए मैं क्या कर सकता हूं।