भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने 79.91 की औसत से 712 रन बनाए। उन्होंने जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज गेंदबाज की भी कुटाई की। राजकोट में लगातार तीन छक्के जड़ दिए थे। बेन डकेट ने भारतीय ओपनर की बल्लेबाजी का क्रेडिट लूटने की कोशिश की थी। द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में यशस्वी जायसवाल ने डकेट के बयान को महत्व ही नहीं दिया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि एंडरसन को कूटने का मन उन्होंने पहले ही बना लिया था। उन्होंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और वनडे और टी20 कप्तान जोस बटलर के साथ बातचीत के बारे में भी बताया।
सवाल – क्या आपने पढ़ा कि बेन डकेट ने आपके बारे में क्या कहा?
यशस्वी जयसवाल: मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। मुझे बस कोशिश करने की जरूरत और वह सब कुछ करने की जरूरत है, जो मैं मैदान प सबसे अच्छा कर सकता हूं।
सवाल- राजकोट में 200 रन के बाद बेन स्टोक्स ने हाई-फाइव किया। उनके साथ आपका रिश्ता कैसा है?
यशस्वी जयसवाल: मैंने उनके साथ राजस्थान रॉयल्स में खेला है और उन्हें थोड़ा जानता हूं, बस इतना ही।
सवाल- आपने राजकोट में जेम्स एंडरसन की गेंद पर लगातार तीन छक्के मारे?
यशस्वी जयसवाल: वो शॉट्स मेरे दिमाग में थे। मुझे पता था कि जब मैं सेट हो जाऊंगा तो मैं उन्हें मार सकता हूं। मेरे दिमाग में यह था कि जब मैं अपने गेम के टॉप पर रहूंगा, तो ऐसा करूंगा। उन्हें ही नहीं, बल्कि किसी भी गेंदबाज को। अगर मैं किसी के पीछे पड़ रहा हूं तो सौ प्रतिशत ऐसा करूंगा।
जोस बटलर ने आपकी परिपक्वता पर खुशी जताई। क्या आप उनके संपर्क में रहे?
यशस्वी जायसवाल- हां, थोड़ा बहुत। जब मैं राजस्थान रॉयल्स से जुड़ूंगा तो उनसे मिलूंगा। वह एक अच्छे इंसान हैं।