SMAT 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पिछले डेढ़ साल के भारतीय टी20 क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि टी20 प्रारूप में उनका प्रदर्शन लगातार आईपीएल में या फिर घरेलू स्तर पर अच्छा रहा है, लेकिन वो टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं।

8 दिनों में यशस्वी ने लगाए दो शतक

यशस्वी इन दिनों सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2025 में मुंबई के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने हरियाणा के खिलाफ सुपर लीग ग्रुप बी के मुकाबले में अपनी टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेली और जीत दिलाई। यशस्वी को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। यशस्वी के टी20 क्रिकेट करियर का ये 5वां शतक भी रहा।

यशस्वी जायसवाल का तगड़ा फॉर्म अभी जारी है और हरियाणा के खिलाफ शतक लगाने से ठीक पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत के लिए कमाल की पारी खेली थी और 121 गेंदों पर नाबाद 116 रन की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। यानी पिछले 8 दिन में वो दो शतक अपने करियर में लगा चुके हैं और दोनों बार वो प्लेयर ऑफ द मैच बने।

यशस्वी ने हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के मैच में अपना अर्धशतक 23 गेंदों पर पूरा किया और फिर अपना शतक उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों पर पूरा कर लिया। इस मैच में उन्होंने 50 गेंदों पर एक छक्का और 16 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 202.00 का रहा। यशस्वी की इस पारी के दम पर मुंबई ने हरियाणा के खिलाफ 235 रन के टारगेट को आसानी से पूरा कर लिया। यशस्वी ने भारत की तरफ से खेले 23 टी20 मैचों में 164.31 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और 5 अर्धशतक के साथ 723 रन बनाए हैं। टी20 में यशस्वी का बेस्ट स्कोर 100 रन है।

IND U19 vs PAK U19: वैभव का फ्लॉप शो, एरोन जॉर्ज का अर्धशतक; भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 241 का टारगेट