Yash Dayal Instagram Story: गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल सोमवार सुबह अचानक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। इसकी वजह थी यश दयाल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगी एक स्टोरी। दिल्ली के साक्षी हत्याकांड के बाद यश दयाल ने अपने इंस्टाग्राम पर लव जिहाद को लेकर स्टोरी शेयर की जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। दयाल ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि वह सभी धर्मों की इज्जत करते हैं।
यश दयाल ने शेयर की स्टोरी
यश दयाल ने सोमवार सुबह bratati_maity नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट का पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में एक लड़का सिर पर टोपी पहने और हाथ में चाकू लिए घुटने पर बैठा हुआ है। उसने लड़की का हाथ पकड़ा हुआ है जिसकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। वहीं पास में एक लड़की की लाश है जिसपर साक्षी लिखा हुआ है। आसपास कई और कब्र भी हैं जिनपर हिंदु लड़कियों के नाम लिखे हुए हैं।
फैंस ने जमकर किया ट्रोल
दयाल को इस स्टोरी के कारण काफी ट्रोल किया गया। फैंस ने उन्हें इस तरह की नफरत फैलाने से मना किया। साथ ही साथ लोगों ने कहा कि वह गुजरात टाइटंस में मोहम्मद शमी और राशिद खान के साथ खेलते हुए ऐसी चीजें कैसे कर सकते हैं। कुछ ने दयाल को मुस्लिम विरोधी बताया तो कुछ ने संघी। इसके बाद यश दयाल को फौरन ही अपनी गलती का एहसास हो गया और उन्होंने अपनी इस स्टोरी के लिए माफी मांगी।
यश दयाल ने मांगी माफी
दयाल ने इसके बाद माफी मांगते हुए कहा कि उनसे यह गलती से हो गया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘दोस्तो मैं अपनी स्टोरी के माफी मांगता हूं, मैंने गलती से पोस्ट कर दी। प्लीज नफरत न फैलाएं। मैं हर धर्म की इज्जत करता हूं।’ हालांकि फैंस अब भी इस गेंदबाज को ट्रोल कर रहे हैं।