WWE के सबसे बड़े नामों में से एक जॉन सीना ने अपने करियर में पहली बार भारत में कुश्ती लड़ी। हैदराबाद में डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार स्पेक्टैकल इवेंट में हिस्सा लेने के बाद जॉन सीना ने दक्षिण-पूर्व एशिया का रुख किया। 16 बार के विश्व चैंपियन डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर जॉन सीना की टी-शर्ट को लेकर प्रशंसकों के बीच झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

WWE सुपरस्टार स्पेक्टैकल इवेंट में मैच के दौरान दर्शकों के बीच उस वक्त हंगामा हो गया जब दिग्गज रेसलर ने भीड़ की ओर अपनी टी-शर्ट फेंक दी। इसके बाद टी-शर्ट को लेने के लिए प्रशंसक लड़ते हुए दिखाई दिए। सबसे अधिक बार विश्व चैंपियन बनने वाले जॉन सीना को डब्ल्यूडब्ल्यूई के अब तक के इतिहास में सबसे महान पेशेवर रेसलर्स में से एक माना जाता है।

बता दें कि WWE सुपरस्टार स्पेक्टैकल के लिए हैदराबाद के गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में WWE (World Wrestling Entertainment/वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी। यह 2017 के बाद से भारत में होने वाला पहला WWE का लाइव इवेंट था।

मैच से पहले जॉन सीना ने जैसे ही रिंग में प्रवेश किया तो भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया। मैच के बाद जॉन सीना ने अपनी टी-शर्ट भीड़ की ओर उछाल दी और प्रशंसकों के बीच टी-शर्ट को लेकर खींचतान शुरू हो गई।

भारत में फाइट लड़ने के लिए जॉन सीना ने की 15 हजार KM की यात्रा

मैच के बाद सीना ने प्रशसंकों को संबोधित किया और उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। जॉन ने स्वीकार किया कि वह 20 वर्षों से इस क्षण का इंतजार कर रहे थे और यह उससे कहीं बेहतर था जिसकी उन्होंने कभी कल्पना की थी। आधुनिक समय के कुछ सबसे बड़े WWE सुपरस्टार्स में से एक जॉन ने भारत में WWE यूनिवर्स में हिस्सा लेने के लिए 15,000 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की।

मेरी कल्पना से कहीं ज्यादा रहा: जॉन सीना

WWE लीजेंड जॉन सीना ने कहा, ‘मुझे भारत आने की मंजूरी देने के लिए धन्यवाद। आप जानते हैं, कभी-कभी हम अपने अंदर कुछ ऐसा महसूस करते हैं जो हमें भावनात्मक रूप से जकड़ लेता है। मैं पिछले 20 वर्षों से ऐसे ही क्षण की कल्पना कर रहा था। मैं आज रात यह कहकर समाप्त करना चाहता था कि यह क्षण मेरी कल्पना से कहीं अधिक बड़ा है।’

WWE Superstar Spectacle | Natalya defeated Zoey Stark | Sports News |
कनाडा की डब्ल्यूडब्ल्यूई नताल्या नीडहार्ट जोए स्टार्क को हराया। हालांकि, बाद में वह रिया रिप्ले से हार गईं।
WWE Superstar John Cena | Rajesh Kaul | Head - Sports Business, Sony Pictures Networks India
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के हेड (स्पोर्ट्स बिजनेस) राजेश कौल के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार जॉन सीना।

इस इवेंट का लाइव टेलिकॉस्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया गया। भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर WWE रॉ, डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन और डब्ल्यूडब्ल्यूई NXT का प्रसारण किया जाता है।