WWE (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) के अगले बड़े इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसका आयोजन सऊदी अरब में हो रहा है। वहीं 2020 के बाद यह पहला ऐसा मौका है जब यहां WWE का कोई इवेंट आयोजित किया जा रहा हो। इसी को लेकर तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है।

आपको बता दें कि इस इवेंट में 10 मुकाबले होंगे जिसमें से 9 मुकाबले मेन शो और एक मैच प्री-शो में देखने को मिलेगा। इसके अलावा इन 10 में से 4 मैच चैम्पियनशिप के होंगे और 6 मुकाबले होंगे नॉन-टाइटल मैच।

ये मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8.30 और 9.30 बजे देखे जा सकते हैं। प्री मैच शो 8.30 बजे और मेन शो 9.30 बजे देखे जा सकते हैं। इन मुकाबलों को आप सोनी टेन नेटवर्क पर हिंदी और इंग्लिश दोनों में देख सकते हैं।

WWE ने इस इवेंट के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप, Raw टैग टीम चैंपियनशिप और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच को बुक किया है। वहीं इस इवेंट का मुख्य आकर्षण होने वाला है रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच होने वाला मुकाबला।

क्या पॉल हेमन से मिलेगा रोमन रेंस को धोखा?

सऊदी में आयोजित होने वाले इस इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर आमने-सामने होंगे। ये मुकाबला यूनिवर्सल टाइटल मैच होगा। जिसकी जानकारी WWE India के ऑफिशियल ट्विटर पर दी गई है। वहीं सबसे बड़ा सवाल जो उठ रहा है वो ये है कि क्या इस मुकाबले में रोमन रेंस के काउंसिलर पॉल हेमन उन्हें धोखा देंगे?

ऐसा इसलिए क्योंकि आपको बता दें कि ब्रॉक और हेमन काफी लम्बे समय तक एक साथ रहे हैं। पॉल हेमन को अक्सर लैसनर के साथ रिंग में उनके मैनेजर के तौर पर देखा गया है। ऐसे में ये अटकलें तेज हैं कि क्या हेमन इस मैच में रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैं अपने पुराने पार्टनर के लिए।

क्रिस गेल और हार्दिक पंड्या से लेकर लिएंडर पेस तक, लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान पिता बने ये खिलाड़ी; देखिए पूरी लिस्ट

क्राउन ज्वेल इवेंट में हिस्सा लेंगे ये सुपरस्टार्स?

WWE के इस मेगा इवेंट में, रोमन रेंस, बिग ई, बैकी लिंच, रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल, द उसोज़ (जिमी और जे उसो), द हर्ट बिजनेस (शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर), ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस, ऐज, गोल्डबर्ग, बॉबी लैश्ले, एजे स्टाइल्स, ओमोस, साशा बैंक्स, बियांका ब्लेयर, मंसूर, मुस्तफा अली, ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर, जेवियर वुड्स, ज़ेलिना वेगा और डूड्रॉप हिस्सा लेंगे।