WTC Points Table: ओवल टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में वो कर दिया जिसकी शायद ही उम्मीद थी। इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 35 रन बनाने थे, लेकिन भारत ने इंग्लिश टीम को 6 रन पहले ही यानी 29 रन पर ही समेट दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए कुल 374 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम दूसरी पारी में 367 रन पर सिमट गई और इंडिया ने मैच जीत लिया।

इस जीत के साथ ही भारत ने ना सिर्फ सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंकतालिका में छलांग लगाते हुए इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड को हराने से पहले भारतीय टीम अंकतालिका में पहले चौथे स्थान पर थी जो तीसरे नंबर पर चली गई वहीं इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर थी जिसे हारने के बाद नुकसान हुआ और वो चौथे नंबर पर खिसक गई।

भारतीय टीम को हुआ फायदा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल में अब तक भारत ने 5 मैच खेले हैं जिसमें उसे 2 में जीत 2 में हार और एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत के अब 28 अंक हो गए हैं जबकि उसकी जीत का प्रतिशत 46.67 हो गया और ये टीम तीसरे नंबर पर आ गई। इंग्लैंड की बात करें तो इस टीम ने अब तक खेले 5 मैचों में 2 जीते हैं 2 मैच गंवाए हैं और एक मैच ड्रॉ खेला है। इंग्लैंड के अब कुल 26 अंक हैं और जीत प्रतिशत 43.33 है। ये टीम अब चौथे नंबर पर आ गई है।

इस अंकतालिका में अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर है जिसने 3 में से 3 मैच जीते हैं और इस टीम के 36 अंक हैं जबकि जीत का प्रतिशत 100 है। दूसरे नंबर पर अभी श्रीलंका है जिसे 2 मैचों में से एक में जीत मिली है जबकि एक मैच में हार मिली है। इस टीम के 16 अंक हैं जीत फीसदी 66.67 है। पांचवें नंबर पर अभी बांग्लादेश है जबकि छठे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के बाद अंकतालिका

टीममैचजीत हारड्रॉअंकजीत प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया330036100
श्रीलंका21011666.67
भारत52212846.67
इंग्लैंड52212643.33
बांग्लादेश2011416.67
वेस्टइंडीज303000
न्यूजीलैंड
पाकिस्तान
साउथ अफ्रीका