WTC Points Table After AUS vs ENG 3rd Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मौजूदा एशेज के एडिलेड टेस्ट में हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल में लगातार छठी जीत दर्ज की है। इसी के साथ पूर्व टेस्ट चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार तीसरे फाइनल के लिए भी अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिया है। जबकि इंग्लैंड की टीम का लगातार बुरा हाल होता नजर आ रहा है।
Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एडिलेड टेस्ट में हराया, लगातार 5वें एशेज खिताब पर कब्जा
इंग्लैंड की टीम एक वक्त बैजबॉल से पूरी दुनिया पर राज करना चाह रही थी, लेकिन अब बैजबॉल की तो हवा निकल चुकी है। वहीं टीम का प्रदर्शन भी लगातार गिरता जा रहा है। अपने घर पर भारत से सीरीज ड्रॉ करवाना। अब ऑस्ट्रेलिया से लगातार पांचवीं एशेज में हारना इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट पर कई सवाल खड़े करता है। इंग्लैंड की टीम WTC के मौजूदा साइकिल की अंक तालिका में 7वें स्थान पर है।
क्या है टीम इंडिया का हाल?
भारतीय टीम हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से हारने के बाद पाकिस्तान से भी नीचे आ गई। इस अंक तालिका में भारतीय टीम छठे स्थान पर है। पहले दोनों सीजन की फाइनलिस्ट टीम इंडिया ने अभी तक मौजूदा साइकिल में 9 टेस्ट खेले हैं जिसमें से चार में उसे जीत मिली है और चार में हार का सामना करना पड़ा है। एक टेस्ट मैच इस बीच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
IND U19 vs PAK U19, Under 19 Asia Cup 2025 Final LIVE: Watch Here
वहीं अन्य टीमों की बात करें तो पाकिस्तान ने अभी तक दो टेस्ट ही खेले हैं जिसमें से एक जीत और एक हार के बाद टीम पांचवें स्थान पर है। जबकि डिफेंडिंग चैंपियन साउथ अफ्रीका भारत से जीत के बाद दूसरे स्थान पर है जिसने चार में से तीन मैच जीते हैं और एक में उसे हार मिली है। न्यूजीलैंड की टीम 2 में से एक जीत और एक ड्रॉ के बाद तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका की टीम चौथे स्थान पर मौजूद है। इंग्लैंड से नीचे तालिका में 8वें पर बांग्लादेश और 9वें पर वेस्टइंडीज मौजूद है।
