WTC Points Table After India vs West Indies 1st Test Match: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से आसानी से हरा दिया। दोनों देशों के बीच खेला गया ये मुकाबला सिर्फ ढाई दिन में खत्म हो गया और भारत को इस मैच में इंडीज को हराने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
अंकतालिका में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया
वेस्टइंडीज पर इतनी बड़ी जीत के बाद भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भारतीय टीम की पोजीशन में कोई बदलाव नहीं आया और ये टीम तीसरे नंबर पर बनी रही। हां, भारत की जीत प्रतिशत में बड़ा फर्क आया और वो अब 55.56 हो गया है। भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकल में अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें उसे 3 मैचों में जीत मिली है जबकि 2 मैचो में इस टीम को हार मिली है तो वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत के अब कुल 40 अंक हो गए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में अभी पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैच में इस टीम को जीत मिली है और इस टीम की जीत का प्रतिशत 100.00 है। इस सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम है जिसने अब तक खेले 2 मैचोंं में एक में जीत हासिल की है जबकि एक मैच में इस टीम को हार मिली है। श्रीलंका टीम की जीत का प्रतिशत अभी 66.67 का है। वेस्टइंडीज टीम भारत से पहले टेस्ट में मिली हार के बाद छठे स्थान पर है।
भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के बाद अंकतालिका