भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हाल झेलनी पड़ी है। कोलकाता टेस्ट में हार के बाद गुवाहाटी में टीम इंडिया का और बुरा हाल हो गया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम को 408 रन से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में तगड़ा नुकसान भी हो गया है। इतना ही नहीं इस हार के बाद टीम इंडिया पाकिस्तान से भी पीछे हो गई है।

दो बार की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रनर अप भारतीय टीम की मौजूदा साइकिल में यह चौथी टेस्ट हार थी। जबकि भारत ने कुल 9 मुकाबले खेले हैं और उसका विनिंग पर्सेंट अब 50 से भी नीचे आ गया है। वहीं पाकिस्तान का विनिंग पर्सेंट अब भारत से ज्यादा है। भारतीय टीम अब ताजा अंक तालिका में चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गई है। जबकि भारत की इस हार से फायदा पाकिस्तान को हुआ है। पाकिस्तान की टीम अब चौथे स्थान पर आ गई है।

साउथ अफ्रीकी कोच पर एक्शन लेगा ICC? घुटनों पर लाने वाले बयान से छिड़ा विवाद, 49 साल पहले भी हुआ था बवाल

विश्व चैंपियन साउथ अफ्रीका की तीसरी जीत

साउथ अफ्रीका की बात करें तो इस साइकिल में चार मैचों में से यह उसकी तीसरी जीत है। अफ्रीका को एकमात्र हार पाकिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज में मिली थी। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया चार में से चार मैच जीतकर टॉप पर है तो साउथ अफ्रीका तीन मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है। कंगारू टीम का विनिंग पर्सेंट 100 प्रतिशत है तो साउथ अफ्रीका 75 प्रतिशत के साथ नंबर दो पर है।

पोजीशन टीम खेले जीते हारे ड्रॉ पेनल्टीपॉइंट्स पर्सेंट
1ऑस्ट्रेलिया 4400048100.00
2दक्षिण अफ्रीका 431003675.00
3श्रीलंका 210101666.67
4पाकिस्तान 211001250.00
5भारत 944105248.15
6इंग्लैंड 623122636.11
7बांग्लादेश 20110416.67
8वेस्ट इंडीज 5050000.00
9न्यूजीलैंड 0000000.00

तीसरे स्थान पर मौजूद है श्रीलंका की टीम जिसने दो मैच खेले हैं और एक जीता है व एक ड्रॉ हुआ है। श्रीलंका का विनिंग पर्सेंट 66.67 प्रतिशत है। चौथे पर अब पाकिस्तान आ चुका है। भारत पांचवें स्थान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया से पहला एशेज टेस्ट हारने वाली इंग्लैंड की टीम 36.11 विनिंग पर्सेंट के साथ छठे स्थान पर है।

SMAT: अर्जुन तेंदुलकर ने पहले 127 के स्ट्राइक रेट से ओपनिंग की, फिर 14 गेंद में लुटा दिए 29 रन; यूपी ने 6 विकेट से हराया

बांग्लादेश की टीम 7वें और वेस्टइंडीज की टीम इस तालिका में 8वें स्थान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड 9वें स्थान पर है और उसे इस साइकिल में अभी भी अपना पहला मैच खेलना है। भारतीय टीम अब अगले 6-7 महीने में कोई टेस्ट मैच नहीं खेलेगी। यानी भारत की पोजीशन में और ज्यादा बदलाव आने वाले दिनों में नजर आ सकते हैं।