ICC World Test Championship 2025-27 Points Table: पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार (8 जनवरी) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खत्म हुई एशेज 2025-26 सीरीज में इंग्लैंड को 4-1 से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में भारत और इंग्लैंड की हालत काफी खराब है। दोनों पाकिस्तान से भी नीचे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा साइकल में अपनी सातवीं जीत के बाद अपना पॉइंट्स परसेंटेज (PCT) 85.71 से बढ़ाकर 87.50 कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया को अब तक एकमात्र हार पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में में मिली थी। सिडनी में हार के साथ बेन स्टोक्स की टीम का पीसीटी घटकर 31.66 हो गया। 10 मैचों में इंग्लैंड की यह छठी हार थी।
भारत सातवें स्थान पर
इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में सातवें स्थान पर बना हुआ है। वह सिर्फ बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से आगे हैं। भारत 48.15 पीसीटी के साथ 7वें स्थान पर है। पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है। डब्ल्यूटीसी फाइनल के पहले विजेता न्यूजीलैंड तीन मैचों के बाद 77.78 के पीसीटी के साथ टेबल में दूसरे स्थान पर है। उसके बाद टॉप चार में साउथ अफ्रीका (75.00) और श्रीलंका (66.67) हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
जैकब बेथल के शतक की मदद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट में 160 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया और 4-1 से सीरीज अपने नाम की। उस्मान ख्वाजा का अंतरराष्ट्रीय करियर जीत के साथ समाप्त हुआ। मिचेल स्टार्क ने सीरीज में 31 विकेट झटके और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। ट्रेविस हेड ने सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए।
