WTC Point Table 2025-27: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 22 रन से करीबी हार मिली। भारतीय टीम ने गजब का जज्बा दिखाया, लेकिन टीम जीत के करीब आकर चूक गई और उसे सीरीज में अब 1-2 से पीछे होना पड़ा। वैसे इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भारत चौथे स्थान पर ही है।

लॉर्ड्स में भारत को हराने के बाद भी इंग्लैंड को बड़ा झटका, WTC अंक तालिका में श्रीलंका से नीचे पहुंचे अंग्रेज

अंकतालिका में चौथे नंबर पर भारत

वहीं इंग्लैंड की बात करें तो भारत को तीसरे टेस्ट मैच में हराने के बाद इस टीम को फायदा हुआ और अब ये टीम अंकतालिका में तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई। भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें उसे एक मैच में जीत मिली है जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत की जीत का प्रतिशत अब 33.33 है जबकि इस टीम के 12 अंक हैं।

इंग्लैंड दूसरे नंबर पर पहुंचा

इंग्लैंड की टीम ने WTC के इस साइकल में अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें उसे 2 में जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार मिली है। इस टीम की जीत का प्रतिशत अब 66.67 है और वो दूसरे नंबर पर आ गई जबकि इस टीम के अब 24 अंक हो गए हैं। अंकतालिका में अभी कंगारू टीम पहले स्थान पर है जिसने 2 मैच खेले हैं और और दोनों में उसे जीत मिली है। इस टीम की जीत का प्रतिशत 100.00 फीसदी है जबकि इस टीम के भी 24 अंक हैं। तीसरे नंबर पर अभी श्रीलंका है जबकि बांग्लादेश 5 और वेस्टइंडीज छठे स्थान पर है।

भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के बाद WTC अंकतालिका

क्रमटीममैचजीतहारड्रॉनॉट रिजल्ट</td>अंकपरसेंटेज
1ऑस्ट्रेलिया2200024100
2इंग्लैंड321002466.67
3श्रीलंका210101666.67
4भारत312001233.33
5बांग्लादेश20110416.67
6वेस्टइंडीज2020000