WTC Point Table: साउथ अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को पहले टेस्ट मैच में 233 रन से बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मार्को यानसेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में ऑस्ट्रेलिया को नीचे धकेल दिया और दूसरे नंबर पर पहुंच गई। साउथ अफ्रीका की इस जीत से भारत को कोई फर्क नहीं पड़ा और वो अब भी पहले नंबर पर है।

तीसरे नंबर पर फिसला ऑस्ट्रेलिया, भारत अब भी है नंबर 1

डरबन टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ी निराशा मिली और ये टीम WTC अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गई। इससे पहले कंगारू टीम दूसरे स्थान पर मौजूद थी। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले ये ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर बिल्कुल भी नहीं है। साउथ अफ्रीका ने WTC के 2023-25 साइकल में अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 5 में जीत मिली है जबकि 3 मैचों में हार मिली है और 1 मैच ड्रॉ रहा है। इस टीम की जीत का प्रतिशत अब 59.260 है।

भारत की बात करें तो इस टीम ने 15 मैचों में 9 मैच जीते हैं जबकि 5 मैच गंवाए हैं और एक मैच ड्रॉ खेला है। भारत की जीत का प्रतिशत अभी 61.110 है और वो अब भी पहले नंबर पर बरकरार है। वहीं कंगारू टीम ने 13 में से 8 मैच जीते हैं और 4 में उनसे हार मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है और इस टीम की जीत का प्रतिशत 57.690 है। अंकतालिका में इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर है जबकि श्रीलंका की टीम 5वें स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम 7वें स्थान पर है।

स्थानटीममैचअंक कटेकुल अंकप्राप्तांकपीसीटी
खेलेजीतेहारेड्रॉ
1भारत15951218011061.11
2दक्षिण अफ़्रीका953101086459.25
3ऑस्ट्रेलिया13841101569057.69
4न्यूज़ीलैंड1165001327254.54
5श्रीलंका1055001206050
6इंगलैंड19991192289340.79
7पाकिस्तान1046081204033.33
8बांग्लादेश1037031203327.5
9वेस्ट इंडीज916201082018.52