WTC Point Table: ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 159 रन से हरा दिया तो वहीं श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में बांग्लादेश की टीम को पारी और 78 रन से हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया। इन दोनों टीमों की जीत के बाद WTC 2025-27 की अंकतालिका में कुछ बदलाव हुए।

इंग्लैंड दूसरे नंबर पर खिसका

ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज पर जीत के साथ ही अब अंकतालिका में नंबर एक पर पहुंच गया तो वहीं भारत को पहले टेस्ट मैच में हरानी वाली इंग्लैंड की टीम अब दूसरे नंबर पर खिसक गई। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीतने वाली श्रीलंका की टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर काबिज हो गई जबकि बांग्लादेश की टीम अब चौथे नंबर पर है। वहीं भारतीय टीम जो पहले चौथे स्थान पर थी वो पांचवें स्थान पर खिसक गई।

अंकतालिका की बात करें तो इसमें कंगारू टीम पहले स्थान पर है जिसके एक मैच में जीत के बाद 12 अंक हैं जबकि जीत का प्रतिशत 100.00 है। वहीं भारत को हरा चुकी इंग्लैंड की टीम के भी एक मैच में जीत के बाद 12 अंक ही हैं और इस टीम की जीत का प्रतिशत भी 100.00 ही है। अंकतालिका में श्रीलंका की टीम अब तीसरे नंबर पर है जिसने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस साइकल में 2 मैचों में एक में जीत दर्ज की जबकि एक में उसे हार मिली। इस टीम की जीत का प्रतिशत 66.67 है जबकि 16 अंक हैं।

भारत 5वें नंबर पर पहुंचा

अंकतालिका में इंग्लैंड से पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारत चौथे नंबर पर था, लेकिन अब टीम इंडिया 5वें नंबर पर खिसक गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने वाली वेस्टइंडीज की टीम अब छठे स्थान पर पहुंच गई है। भारत और वेस्टइंडीज को अब तक एक भी अंक नहीं मिला है जबकि अंकतालिका में चौथे नंबर पर बांग्लादेश की टीम है जिसे 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के हाथों 0-1 से हार मिली है। इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था और बांग्लादेश के 4 अंक हैं जबकि जीत का प्रतिशत16.67 है।