IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपयनशिप के फाइनल में मुकाबले भारतीय टीम जीत से 280 रन दूर है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 444 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत ने तीन विकेट खोकर 164 रन बनाए। टीम को शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। शुभमन गिल के विवादित तरीके विकेट खोने के बाद ऐसा हो नहीं सका। शुभमन गिल बोलैंड की गेंद पर कैमरन ग्रीन को कैच के बैठे। हालांकि ग्रीन के इस कैच को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया।
जिस तरह से शुभमन गिल आउट हुए थे कुछ उसी अंदाज में साल 2018 में विराट कोहली ने भी अपना विकेट खोया था। तभी भी सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम ही थी। यह घटना है साल 2018 की जब भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर था। पर्थ टेस्ट में विराट कोहली को आउट दिए जाने पर विवाद शुरू हो गया था। कई दिग्गज और फैंस ने इसे बेईमानी कहा था। शनिवार को मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने यह किस्सा याद दिलाया।
विराट कोहली भी विवादित कैच के कारण हुए थे आउट
पर्थ में खेले जा रहे इस टेस्ट की पहली पारी के दौरान विराट कोहली ने 123 रन की पारी खेली। तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बाहर जाती गेंद पर कोहली कवर ड्राइव लगाने की कोशिश कर रहे थे। गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लगकर सेकंड स्लिप पर खड़े पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों में चली गई। हैंड्सकॉन्ब ने कैच लपका, अपनी अंगुलियों के बीच फंसी गेंद को कैमरे की ओर दिखाया और टीम जश्न मनाने लगी। हालांकि कोहली फैसले से सहमत नहीं थे। उनको ऐसा लग रहा था कि हैंड्सकॉम्ब ने जमीन पर गेंद लगने के बाद कैच लपका है।
कोहली को जाना था पड़ा पवेलियन
इसके बाद रिप्ले में भी यह साफ नजर आ रहा था कि हैंड्सकॉम्ब ने गेंद को जमीन पर गिरने के बाद पकड़ा है लेकिन अंपायर के आउट देने के कारण कोहली को वापस लौटना पड़ा। ऐसा ही कुछ शनिवार को शुभमन गिल के साथ हुआ। बोलैंड की गेंद पर गिल का कैच कैमरन ग्रीन ने पकड़ा। गेंद ग्रीन की अंगुलियों के बीच थी और रीप्ले में नजर आ रहा था कि गेंद जमीन पर लगी है। इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने गिल को आउट दे दिया।