ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा उनकी टीम को भारत जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई को यह भी उम्मीद है कि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच होगी। बता दें कि ओवल में पिच से तेजी और उछाल मिलती है। वहां की परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती हैं। भारतीय क्रिकेट टीम परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल कर सकती है।

cricket.com.au के मुताबिक, टॉड मर्फी खुद को रविचंद्रन अश्विन की कैरम बॉल फेंकने के लायक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, उनका कहना है कि आगामी एशेज श्रृंखला से पहले उनका मुख्य ध्यान अपनी स्टॉक डिलीवरी को बनाए रखना है। 22 साल के टॉड मर्फी इंग्लैंड में है। वह भारत के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं।

टॉड मर्फी ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ सीरीज से ही की थी। उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट (नागपुर) में 124 रन देकर 4 विकेट झटक लिए थे। वह अब तक 4 टेस्ट में 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। टॉड मर्फी ने एएपी को बताया, ‘मैं अब भी (कैरम बॉल) उस पर काम कर रहा हूं, लेकिन रविचंद्रन अश्विन की तरह इसे करने से अभी काफी दूर हूं। यह एक तरह से सरल है, लेकिन फिर भी बहुत कठिन है। यदि आपके पास एक डिलीवरी है जो दूसरी ओर जाती है तो यह बल्लेबाजों के लिए अलग-अलग चुनौतियां पेश करती है।’

भारत जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है: स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने cricket.com.au से कहा, ‘ओवल में विशेषकर खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स को मदद मिल सकती है, इसलिए हमें मैच के कुछ चरणों में भारत जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन ओवल क्रिकेट खेलने के लिए शानदार जगह है। उसकी आउटफील्ड बहुत तेज है। वह बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छी जगह है। उसमें इंग्लैंड की अन्य पिचों की तरह तेजी और उछाल भी होती है।’

डब्ल्यूटीसी शानदार पहल: स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘डब्ल्यूटीसी शानदार पहल है। इससे हम जो भी मैच खेलते हैं वह प्रासंगिक बन जाता है। हमारे लिए शीर्ष पर रहते हुए क्वालिफाई करना और फाइनल में भारत का सामना करना बेहद रोमांचकारी है। मुझे पूरा विश्वास है कि वहां बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचेंगे। ऑस्ट्रेलिया की तुलना में संभवतः भारत के अधिक प्रशंसक होंगे, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि यह शानदार मैच होगा और सभी खिलाड़ी इसमें खेलने को लेकर उत्साहित हैं।’