वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है, जो उन्होंने खुद दिया है। हेजलवुड ने आईसीसी के साथ बातचीत में कहा है कि अब उनकी फिटनेस पहले से काफी बेहतर हैं और वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में पूरी लय के साथ गेंदबाजी करेंगे।
लंबे समय से चोटिल चल रहे थे हेजलवुड
बता दें कि जोश हेजलवुड लंबे समय से चोटिल थे, जिसके कारण वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल के भी शुरुआती मैच नहीं खेले, लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल से ठीक पहले उन्होंने खुद को फिट घोषित किया है। हेजलवुड ने कहा है कि वह नेट में अच्छे से गेंदबाजी कर पा रहे हैं और उनकी कोशिश है कि 7 जून से पहले नेट पर लगातार बॉलिंग कर अपनी क्षमता साबित कर सकूं। उन्होंने कहा है कि मैं पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं और मेरी रिकवरी भी काफी बेहतर है।
इंग्लैंड में जोश के आंकड़े कैसे हैं?
जोश हेजलवुड का यह बयान टीम इंडिया के लिए तकलीफ भरा हो सकता है, क्योंकि इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के ना सिर्फ इंग्लैंड में आंकड़े अच्छे हैं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाफ इस गेंदबाजी ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड में खेलते हुए हेजलवुड ने 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 36 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान एक मैच में उन्होंने 9 विकेट लेने का भी कारनामा किया है।
टीम इंडिया के खिलाफ हेजलवुड के आंकड़े
वहीं भारत के खिलाफ जोश हेजलवुड ने 2014 के बाद से 15 मैच खेले हैं, जिसकी 28 पारियों में उन्होंने 2.53 की इकोनॉमी से 51 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक मैच में 7 विकेट लेने का कारनामा भी किया है। वहीं एक पारी में सबसे अधिक उन्होंने 6 विकेट लिए हैं। जोश हेजलवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल में अगर खेलते हैं तो वह भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए बहुत घातक साबित हो सकते हैं। नई गेंद के साथ हेजलवुड ज्यादा खतरनाक होते हैं।
जोश का ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड
इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने 2014 में भारत के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था। हेजलवुड अभी तक अपने करियर में 59 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसकी 111 पारियों में उन्होंने 222 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने 115 रन देकर 9 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है।