पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल का मानना है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी लाइन-अप से कमजोर नहीं होगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के लंदन में द ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। चैपल ने कहा कि टीम इंडिया को रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों को प्लेइंग 11 में मौका देना चाहिए। अश्विन को मिचेल स्टार्क के फुटमार्क से मदद मिलेगी।
रेवस्पोर्ट्स पर बैकस्टेज विद बोरिया शो में चैपल ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलिया से कम है। शमी बहुत अच्छे गेंदबाज हैं और सिराज आईपीएल में काफी अच्छी लय में रहे हैं। वे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए उतनी ही कठिनाई खड़ी करेंगे जितनी आस्ट्रेलियाई गेंदबाज भारतीयों के लिए।”
भारत को दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए
ग्रेग चैपल ने कहा, ” अगर आप मुझसे पूछते हैं तो मुझे लगता है कि भारत को दो स्पिनरों के साथ उतरना चाहिए। अश्विन और जडेजा दोनों ही भारत के लिए शानदार गेंदबाज रहे हैं और आपको अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के साथ उतरना होगा। अगर जडेजा विकेट नहीं भी लेते हैं तो भी वह रन नहीं लुटाएंगे और एक छोर संभाले रखेंगे। इससे तेज गेंदबाजों को राहत मिलेगी। जडेजा की बल्लेबाजी पिछले कुछ सालों में टेस्ट स्तर पर शानदार रही है। अश्विन की बात करें तो वह इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। वह गहराई से सोचते हैं और यही उन्हें सबसे अलग बनाती है।”
अश्विन को तीसरे दिन फुटमार्क से मदद मिलेगी
ग्रेग चैपल ने आगे कहा, ” स्टार्क की ओवर द विकेट गेंदबाजी के कारण अश्विन को तीसरे दिन फुटमार्क से मदद मिलेगी। साथ ही पिछली बार्डर गावस्कर ट्रॉफी से उन्हें आस्ट्रेलियाई टीम पर थोड़ी मानसिक बढ़त हासिल है। जब आप उनको बतौर बल्लेबाज 8वें नंबर पर देखते हैं, तो वह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि उन्हें दोनों स्पिनरों को खिलाना चाहिए क्योंकि वे दोनों काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं।”