विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के 5वें दिन मंगलवार यानी 22 जून 2021 को भारत के खिलाफ मैच के दौरान कथित तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को गाली देने, नस्लीय टिप्पणी करने वाले दो दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया गया। समाचार वेबसाइट stuff.co.nz की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलीविजन पर मैच देखने वाले न्यूजीलैंड के एक फॉलोवर ने इस संबंध में शिकायत की थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘हमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें मिलीं। हमारी सुरक्षा टीम ने आरोपियों को पहचान लिया और उन्हें मैदान से बाहर कर दिया गया।’ बयान में कहा गया है, ‘हम क्रिकेट में किसी तरह का अपमानजनक बर्ताव स्वीकार नहीं करेंगे।’
समाचार वेबसाइट stuff.co.nz की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि टेलीविजन पर मैच देख वाले न्यूजीलैंड के एक फॉलोवर ने इसकी शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि दुर्व्यवहार में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर पर की गईं नस्लीय टिप्पणियां भी शामिल थीं। रॉस टेलर की मां समोआ (Samoa) से आती हैं। समोआ दक्षिणी प्रशांत महासागर के समोआई द्वीप के पश्चिमी भाग में स्थित एक देश है। यह न्यूजीलैंड से 1962 में आजाद हुआ था। 37 साल के रॉस टेलर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर हैं।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार ब्लॉक एम में बैठे दो दर्शकों ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को अपशब्द कहे। यह ब्लॉक टीम होटल के ठीक नीचे है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मी तुरंत सक्रिय हो गए। कुछ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इसे साझा किया जिसके बाद आईसीसी ने कार्रवाई की।’
रिपोर्ट के मुताबिक, समझा जाता है कि कीवी खिलाड़ी रॉस टेलर को अपशब्द कहे गए थे। हालांकि, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि न्यूजीलैंड के किसी भी खिलाड़ी को इस घटना की जानकारी नहीं है। उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं पहली बार यह सुन रहा हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैदान पर मैच खेलभावना के साथ खेला जाता है। मैदान के बाहर क्या होता है, उसकी हमें जानकारी नहीं है।’ इस साल जनवरी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी करने का मामला सामने आया था। तब भी ऐसा करने वाले दर्शकों को बाहर कर दिया गया था।