भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में चार तेज गेंदबाज खिलाने का फैसला किया। ऐसे में इशान किशन और आर अश्विन दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। इशान कि जगह केएस भरत और अश्विन की जगह जडेजा को प्राथमिकता दी गई।
इशान और अश्विन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा
प्लेइंग इलेवन में इशान की जगह केएस भरत को खिलाए जाने से क्रिकेट फैंस भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। प्लेइंग इलेवन से इशान किशन और आर अश्विन को बाहर किए जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी हो रही है। टेस्ट फॉर्मेट में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। अश्विन तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, लेकिन यहां उन्हें अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली।
टॉस के समय अश्विन पर क्या बोले थे रोहित ?
टॉस के समय रोहित शर्मा ने अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दिए जाने को लेकर बयान भी दिया था। उन्होंने कहा था कि यह फैसला ओवल की कंडीशन को ध्यान में रखकर लिया है। रोहित ने अश्विन को मैच विनर बताते हुए कहा था, “डब्ल्यूटीसी फाइनल में हमारे स्पिनर जडेजा हैं। हालांकि अश्विन इतने सालों से हमारे मैच विनर रहे हैं, लेकिन आपको टीम के लिए जो जरूरी होता है वही करना होता है और आखिरकार यहां की कंडीशन को देखते हुए हमने जडेजा को खिलाने का फैसला किया।”
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज