भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) इंग्लैंड के लंदन में द ओवल में होना है। इससे पहले कंगारू टीम के दिग्गज ओपनर डेविड वार्नर ने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अगले साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर अपने करियर पर विराम लगाने की तैयारी में हैं। 36 वर्षीय बल्लेबाज ने शनिवार (3 जून) को यह जानकारी दी।

क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में डेविड वार्नर खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। पिछले दो वर्षों में 17 टेस्ट में केवल 1 शतक बनाया है। वह पहले ही कह चुके हैं कि इस साल भारत में 50 ओवरों के विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं। वह उम्मीद कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों में उन्हें अपने घरेलू मैदान पर विदाई मैच खेलेंगे।

डेविड वार्नर ने क्या कहा?

वार्नर ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि विश्व कप शायद आखिरी टूर्नामेंट होगा होगा। मैं शायद इसका श्रेय अपने और अपने परिवार को देता हूं। अगर मैं यहां रन बनाता हूं और ऑस्ट्रेलिया में वापस खेलना जारी रखता हूं तो मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मैं वेस्टइंडीज सीरीज नहीं खेलूंगा। अगर मैं पाकिस्तान सीरीज में मौका पाता हूं तो मैं निश्चित तौर पर संन्यास ले लूंगा।”

डेविड वार्नर का क्रिकेट करियर

वार्नर ने 2009 में पदार्पण करने के बाद से ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट, 142 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा हर मैच ऐसे खेला है जैसे कि यह मेरा आखिरी मैच हो। मैंने हमेशा इसी तरह खेला है। यह क्रिकेट की मेरी शैली है। मुझे टीम के आसपास रहना पसंद है। मैं कड़ी मेहनत करता हूं। भारत के खिलाफ टेस्ट से मैं बस उस चुनौती का इंतजार कर रहा हूं। “