भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने पिछले कुछ महीनों के अंदर अपनी बल्लेबाजी का लौहा पूरी दुनिया में मनवाया है। आईपीएल 2023 में गिल ने 3 सेंचुरी लगाकर दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों को अपना फैन बना लिया। यही वजह है कि पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से कर दी है।

क्या कहा वसीम अकरम ने?

दरअसल, स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में वसीम अकरम ने कहा है कि अगर मैं गिल को गेंदबाजी करता हूं तो मुझे ऐसा लगेगा जैसे मैं सचिन तेंदुलकर को बॉलिंग डाल रहा हूं। वसीम अकरम ने कहा, “जब मैं गिल जैसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करता हूं, यहां तक कि टी20 फॉर्मेट में भी तो ऐसा लगता है जैसे मैं वनडे में पहले 10 ओवर में सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी कर रहा हूं, जब पावरप्ले लागू होता है।

‘गिल जैसा खिलाड़ी हर फॉर्मेट में खिलाने लायक’

वसीम अकरम ने आगे कहा कि अगर मुझे पावरप्ले में जयसूर्या या फिर करुणारत्ने जैसे बल्लेबाज को गेंदबाजी करनी पड़े तो एक चांस है कि मैं उन बल्लेबाजों को आउट कर सकता हूं, क्योंकि वह हर गेंद पर शॉट खेलते हैं, लेकिन सचिन और गिल जैसे खिलाड़ी को गेंदबाजी करनी इसलिए मुश्किल होगा क्योंकि यह खिलाड़ी पूरी तरह क्रिकेटिंग शॉट खेलते हैं। वसीम ने कहा कि गिल जैसा खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में खिलाने लायक है, क्योंकि यह तीनों फॉर्मेट में स्कोर करेगा।

शुभमन गिल एक कंप्लीट पैकेज हैं- मोहम्मद कैफ

स्पोर्ट्सकीड़ा के लाइव चैट के दौरान वसीम अकरम के अलावा मोहम्मद कैफ और वसीम जाफर भी इसका हिस्सा थे। मोहम्मद कैफ ने भी गिल की तारीफ करते हुए कहा कि मैं गिल को पिछले एक साल से मॉनिटर कर रहा हूं वह हर मैच में बेहतर हो रहे हैं। पहले मुझे लगता था कि यह खिलाड़ी हर क्षेत्र में माहिर नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों को बेहतर तरीके से खेलना सीख लिया। कैफ ने कहा कि गिल ने कदमों का इस्तेमाल करना सीखा, ड्राइव लगाना सीख लिया। ऐसे में यह बंदा कंप्लीट पैकेज है।