Cheteshwar Pujara vs Michael Neser: भारतीय टीम पहली बार टेस्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बेताब है। सात जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरेगा। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का अहम रोल रहने वाला है जो कि अपने डिफेंस के लिए जाने जाते हैं। वह एक बार टिक जाएं तो कोई उन्हें हटा नहीं सकता। हालांकि इस बार पुजारा के सामने होगा वह खिलाड़ी जिसने कुछ दिन पहले ही इस दिग्गज को अपनी गेंदों से खूब छकाया था।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोटिल होने के कारण माइकल नेसेर को टीम में शामिल किया गया था। नेसेर वहीं गेंदबाज हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले पुजारा को अपना शिकार बनाया था। काउंटी चैंपियनशिप में जब इन दोनों का सामना हुआ था तब नेसेर भारी पड़े थे।
माइकल नेसेर पड़े थे पुजारा पर भारी
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोटिल होने के कारण माइकल नेसेर को टीम में शामिल किया गया था। WTC फाइनल से पहले हेजलवुड को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए चुना गया था। उन्हें इस अहम मुकाबले के लिए फिट माना गया। हालांकि रविवार की घोषणा हेजलवुड द्वारा शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान तीन स्पैल फेंके जाने के बाद की गई है। नेसेर वहीं गेंदबाज हैं जिन्हों कुछ दिन पहले पुजारा को अपना शिकार बनाया था। काउंटी चैंपियनशिप में जब इन दोनों का सामना हुआ था तब नेसेर भारी पड़े थे।
माइकल नेसेर से रहना होगा सावधान
नेसेर ग्लामॉर्गन की ओर से खेलते हैं वहीं चेतेश्वर पुजारा ससेक्स का हिस्सा थे। कुछ हफ्ते पहले जब काउंटी मुकाबले में यह टीमें आमने-सामने आई थी तब नेसेर ने पुजारा को गेंदबाजी की थी। नेसेर का ओवर मेडन रहा था और आखिरी गेंद पर पुजारा उनकी इनस्विंगर गेंद पर आउट हो गए थे। पुजारा को नेसेर की गेंदे खेलने में परेशानी हो रही थी। अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए माइकल नेसर 2 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस खिलाड़ी ने 2 टेस्ट मैचों में 16.71 की एवरेज से 7 विकेट झटके हैं।
