WTC Final Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमों को जीत का गुरुमंत्र दिया। उन्होंने कहा कि अगर कंगारू टीम विराट कोहली और भारतीय टीम स्टीव स्मिथ का विकेट जल्दी निकाल लेते हैं तो दोनों टीमों को फायदा होगा और जीत में बड़ी मदद मिलेगी। जाहिर हो विराट कोहली इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उनका प्रदर्शन गजब का रहा है तो वहीं स्टीव स्मिथ कंगारू टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और अगर वो क्रीज पर टिक जाते हैं तो मैच का रुख किसी भी तरफ पलट सकते हैं।

एरोन फिंच ने स्टार स्पोर्टस् से बात करते हुए कहा कि किसी तरह से भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच इतनी प्रतिद्वंदिता है और इसकी वजह से इनके बीच खेला जाने वाला मुकाबला हमेशा सर्वश्रेष्ठ होता है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन सीरीज में कंगारू टीम के ज्यादा बेहतर प्रर्दशन किया है और इस बार भी दोनों टीमें एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ में रहेंगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई भी मुकाबला चाहें कहीं भी खेला जाए, घर पर या बाहर या किसी तटस्थ जगह में यह मुकाबला देखने योग्य होगा।

एरोन फिंच ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के इंपैक्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर दोनों टीमों को उन्हें संभालने के लिए जल्दी आउट करना होगा। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हैं और जीत के लिए उन्हें जल्दी आउट करना टीमों के लिए फायदेमंद होगा। उन्हें नई गेंद के सामने लाने के लिए शुरुआती विकेट निकालना ज्यादा अहम होगा। उन्होंने कहा कि मैं स्टीव स्मिथ को विराट कोहली के ऊपर रखूंगा क्योंकि उनका रिकॉर्ड शानदार है साथ ही फाइनल मुकाबले में दोनों के बीच एक शानदार प्रतियोगिता होने जा रही है। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल में खेला जाएगा और ये 11 जून तक होगा। भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है जबकि कंगारू टीम ने पहले बार फाइनल में जगह बनाई थी।