वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साउथैम्टन में 18 से 22 जून तक खेला जाएगा। फाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम और केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी। क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस इस बात के कयास लगा रहे हैं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में किसे शामिल किया जाएगा। भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि मोहम्मद शमी और शुभमन गिल फाइनल खेलेंगे।
आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक फैन द्वारा पूछे गए प्लेइंग इलेवन से जुड़े सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मोहम्मद सिराज की जगह मैं मोहम्मद शमी को चुनूंगा। अगर आप इंग्लैंड की कंडीशन को देखेंगे तो वे बेहतर होंगे। शमी के हाथ से जो गेंद निकलती है उससे बेहतर किसी के हाथ से नहीं निकलता है। शमी जिस गती से और जितने लंबे स्पैल डाल सकते हैं उसके लिए मैं उनके साथ जाऊंगा। मुझे सिराज भी पसंद हैं, लेकिन यहां पर शमी के साथ जाऊंगा।’’
आकाश ने इसके बाद शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘इनदोनों में आपको गिल के साथ जाना होगा। क्योंकि गिल आपके लिए आखिरी सीरीज में खेले हैं। उनसे जरूर रन नहीं बने लगे हैं, लेकिन हमें निरंतरता से समझौता नहीं करना चाहिए। यह सबके लिए बेहतर होगा। क्योंकि आप अगर लगातार परिवर्तन करते जाएंगे तो आप कभी न टीम बना पाएंगे और न टीम बना पाएंगे। मैं रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनर के तौर पर देखना चाहूंगा।’’
शुभमन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 7 टेस्ट मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से 378 रन बनाए। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में वे बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। उन्होंने 7 पारियों में क्रमश: 29, 50, 0, 14, 11, नाबाद 15 और 0 रन बनाए थे। आईपीएल में भी उनका फॉर्म निराशाजनक ही रहा था। वे 7 मैच में 132 रन ही बना सके।
दूसरी ओर, मयंक अग्रवाल की बात करें तो उन्होंने अपने पिछले 5 टेस्ट मैचों में 180 रन बनाए हैं। वे लगातार 8 पारियों में अर्धशतक नहीं लगा सके। अग्रवाल ने पिछला अर्धशतक न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में लगाया था। 21 फरवरी 2020 को उन्होंने 58 रन की पारी खेली थी। मयंक आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने 7 मैच में 260 रन बनाए।