Virat Kohli with Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2023 बेहद खास रहा। उन्होंने इस सीजन में न सिर्फ अपना पहला शतक जमाया बल्कि अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए कई मैच जिताउ पारी भी खेली। जायसवाल की टीम तो फाइनल में नहीं पहुंची लेकिन इस युवा खिलाड़ी को फाइनल से पहले ही गुडन्यूज मिल गई। जायसवाल को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए बतौर रिजर्व खिलाड़ी चुना गया। जायसवाल अब कोहली की छत्रछाया में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
लंदन में भारतीय टीम करेगी अभ्यास
भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके हैं। फाइनल मुकाबले की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते दिखाई दिए। जायसवाल भी बुधवार को अपने पहले ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेने पहुंचे। जायसवाल यहां विराट कोहली से बैटिंग टिप्स लेते नजर आए।
विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल को दिए टिप्स
सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग सेशन का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कोहली और यशस्वी जायसवाल साथ नजर आ रहे थे। जायसवाल खड़े थे जबकि कोहली शैडू बैटिंग करते हुए उन्हें समझा रहे थे। एक अच्छे चेले की तरह जायसवाल बड़े ही गौर से विराट कोहली की बातें सुन रहे थे। फैंस को किंग कोहली और उभरते हुए स्टार जायसवाल का यह वीडियो काफी पसंद आया।
जायसवाल के लिए बड़ा मौका
यशस्वी जायसवाल की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की उम्मीद कम है क्योंकि 15 सदस्यीय की मुख्य टीम का हिस्सा नहीं है। इसके बावजूद यह जायसवाल के लिए बड़ा मौका है। उन्हें पहली बार टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में का हिस्सा बनने का मौका मिलने वाला है जहां विराट कोहली से लेकर राहुल द्रविड़ जैसे नाम हैं। जायसवाल ने इस साल आईपीएल में 14 मैचों में 625 रन बनाए थे।