IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की डूबती नैया को अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर ने किसी तरह किनारे लगाया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी बिखरी हुई नजर हुई। टीम के टॉप बल्लेबाज बिलकुल फॉर्म में नजर नहीं आए। टीम के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अब द ओवल की पिच पर सवाल उठाए जहां यह मुकाबला खेला जा रहा है। शार्दुल का कहना है कि यह पिच मैच के लिए तैयार नहीं थी। इसी पिच पर शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक लगाया है।
शार्दुल ठाकुर ने कहा- पिच नहीं थी तैयार
शार्दुल ने कहा, ‘पिच काफी अलग नजर आ रही है. जब हम पिछली बार यहां टेस्ट मैच खेलने उतरे थे तब बल्लेबाजों को मदद मिल रही थी। यह बात तो सभी को मालूम थी कि कि अगर इंग्लैंड में ओवरकास्ट कंडीशन होगी तो फिर गेंद जरूर स्विंग होगी। पिछली बार जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा था, टीमें पिच को फ्लैट रखने के लिए रॉलर का इस्तेमाल कर रही थीं। हालांकि इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। मुझे ऐसा लगता है कि जैसे पिच मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। जैसा हमने दूसरे दिन भी देखा था. तीसरे दिन भी कुछ गेंद ऊपर जा रही थी और कुछ नीचे रह रही थी.”
बल्लेबाजों को हो रही थी परेशानी
भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, “एक छोर से गेंद गुड लेंथ पर पड़ने के बाद तेजी से उठ रही थी और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इसका फायदा उठाई। अगर हम एक दिन पहले का खेल भी देखें तो पिच का मिजाज बदलता हुआ नजर आया। बल्लेबाजों को ये फैसला करने में परेशानी हो रही थी कि गेंद को छोड़ें या फिर खेलें। लेकिन ज्यादातर मौकों पर उन्हें शॉट के लिए जाना पड़ा।”
पहली पारी में 469 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया ने भारत की पहली पारी को 296 रन पर समेट कर 173 रन की बढ़त कायम करने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक अपनी कुल बढ़त 296 रन की कर ली है। भारत को मैच में बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के बाकी बचे छह विकेट जल्दी चटकाने होंगे और फिर बल्लेबाजों से प्रभावी प्रदर्शन की उम्मीद करनी होगी।