Ravi Shastri on Ishan Kishan: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ चुकी है। टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल में चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए। बीसीसीआई ने राहुल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को टीम में चुना है। हालांकि पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि ये फैसला बीसीसीआई की बड़ी गलती साबित होगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस खिलाड़ी को राहुल की जगह मौका मिलना चाहिए था।

इशान किशन को मौका देने से खुश नहीं है शास्त्री

इएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में रवि शास्त्री ने कहा कि इशान किशन की जगह टीम इंडिया को सरफराज खान को मौका देना चाहिए था जो कि विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। शास्त्री ने कहा, ‘आपको केएल राहुल जैसा खिलाड़ी चाहिए जो कि बल्लेबाजी और कीपिंग कर सके।’

सरफराज खान को टीम में चाहते हैं शास्त्री

उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि सरफराज खान कैसी कीपिंग करते हैं। अगर वो कीपिंग कर सकते हैं तो किसी को कनकशन होने पर उन्हें मौका क्यों नहीं दिया जा सकता। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है और उसके दम पर उन्हें टीम में मौका दिया जाना चाहिए था।’ सरफराज खान ने 2020-21 के दौरान 154.66 के औसत से 926 रन बनाए थे। वहीं 2022-23 के सीजन में भी शतकों की लाइन लगा दी थी जिसमें दोहरा और तिहरा शतक शामिल था।’

मौसम के मुताबिक चुनी जाएगी प्लेइंग XI

शास्त्री ने आगे कहा, ‘केएस भरत को बतौर कीपर ही खेलना होगा। अगर भारत पांच गेंदबाजों के साथ खेलना चाहता है तो दो स्पिनर होंगे, ऐसे में आपको भरत चाहिए। ये टीम मैनेजमेंट और कप्तान के लिए सिरदर्द है।’ साथ ही शास्त्री ने यह भी कहा कि टीम के प्लेइंग इलेवन का चयन इंग्लैंड के मौसम पर निर्भर करता है।