वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के पहले दिन जब कंगारू टीम ने 3 विकेट पर 327 रन बनाए और दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरी तब ऐसा लग रहा था कि ये टीम काफी बड़ा स्कोर बना सकती है। क्रीज पर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ टिके हुए थे जो कमाल की बल्लेबाजी कर रहे थे और कंगारू टीम के पास इनके बाद भी ऐसे बल्लेबाज थे जो बड़ा स्कोर बना सके, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दूसरे दिन कंगारू टीम ने सिर्फ 142 रन बनाए और अपने 7 विकेट गंवा दिए। पहली पारी में इस टीम ने 469 रन बनाए और भारतीय टीम की वापसी गेंदबाजों ने कराई खास तौर पर मो. सिराज ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की।
मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की बॉडी लैंग्वेज भी शानदार लग रही थी और इसका असर साफ तौर पर उनकी गेंदबाजी पर भी दिखा। जब किसी भी टीम के खिलाड़ी इस तरह से मैदान पर आते हैं तो इसका प्रभाव तो पड़ता ही है और ये पहली पारी में देखने को भी मिला। भारतीय गेंदबाजों में मो. सिराज ने जैसे ही ट्रेविस हेड को 163 रन के स्कोर पर आउट किया, अन्य गेंदबाजों का हौसला बढ़ा और फिर कंगारू टीम देखते ही देखते ढ़ेर हो गई। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने 121 रन पर स्टीव स्मिथ को आउट करके काम और आसान कर दिया।
फिर तो कैमरन ग्रीन हों, एलेक्स कैरी हों या फिर अन्य बल्लेबाज कोई भी नहीं टिक पाया और कंगारू टीम 469 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजी की सबसे मजबूत कड़ी मो. सिराज रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए तो वहीं मो. शमी और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 सफलता अर्जित की। रविंद्र जडेजा को भी एक सफलता मिली तो वहीं उमेश यादव को खाली हाथ रहना पड़ा। मो. सिराज ने इस मैच में चार सफलता अर्जित करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए और उनका 50वां शिकार नाथन लियोन बने। सिराज ने टेस्ट में अब तक कुल 51 विकेट लिए हैं। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने कुल 8 विकेट चटकाए जबकि स्पिनर को सिर्फ एक सफलता हासिल हुई।
डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
4/76 – 2021 में साउथैंप्टन में मोहम्मद शमी बनाम न्यूजीलैंड
4/108 – 2023 में लंदन में द ओवल में मोहम्मद सिराज बनाम ऑस्ट्रेलिया