भारतीय क्रिकेट टीम को 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है। इस फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है, लेकिन कुछ दिन भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2023 के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे और इस लीग के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से भी बाहर हो गए थे। अब भारतीय टीम में उनकी जगह इशान किशन को शामिल किया गया है।

केएल राहुल आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी कर रहे थे और एक मैच के दौरान गेंद को रोकने के प्रयास में उनकी जांघ में चोट लग गई थी। चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें आईपीएल 2023 और टेस्ट चैंपियनशिफ के फाइनल से बाहर होना पड़ा था। केएल राहुल की अब सर्जरी होगी और फिर वो एनसीए में अपनी फिटनेस हासिल करेंगे। वहीं दूसरी तरफ इशान किशन अभी आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं और अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव की टीम में एंट्री

इंग्लैंड जाने वाली टीम में बीसीसीआई ने तीन स्टैंडबाई खिलाड़ियों को शामिल किया है जिसमें ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़, मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को शामिल किया है। बीसीसीआई ने इंजरी की समस्या को देखते हुए भारतीय टीम में इन तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाई के तौर पर शामिल किया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि इंजरी अब भी टीम इंडिया के लिए बड़ी समस्या है क्योंकि जयदेव उनादकट और उमेश यादव की उपलब्धता को लेकर हम अभी भी आश्वस्त नहीं हैं। जयदेव उनादकट आईपीएल के दौरान नेट्स में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे और अभी एनसीए में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वो फाइनल मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर बाद में फैसला किया जाएगा।

उमेश यादव की बात करें तो वो आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे और अभी वो केकेआर के डॉक्टर्स की देखरेख में हैं साथ ही रिहैब प्रक्रिया के तहत कम तीव्रता वाली गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम केकेआर की मेडिकल टीम के साथ लगातार संपर्क में है और उमेश यादव की प्रगति पर नजर रख रही है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन।

स्टैंडबाई प्लेयर्स- रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मुकेश कुमार।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats