Shubman Gill in WTC: भारतीय टीम एक बार फिर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने वाली है। पिछली बार उसके सामने न्यूजीलैंड की चुनौती थी जबकि इस बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया उसके सामने होगा। इस मैच के दौरान जिन खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की सबसे ज्यादा नजर रहेगी उसमें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शामिल हैं। गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने गिल की कमजोरी का खुलासा किया है जिससे टीम इंडिया को मुश्किल हो सकती है।
चैपल ने बताया क्या है गिल की कमजोरी
ग्रेग चैपल ने एक शो पर बात करते हुए कहा, ‘शुभमन गिल को लेकर कहा कि मैं बहुत ज्यादा बात नहीं करूंगा । मुझे इस बात का भरोसा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भी वह सारी चीजें देख रही जो मैं देख रहा हूं। जब भी शुभमन गिल अपनी पारी की शुरुआत कर रहे होते हैं वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर संघर्ष करते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे में अगर बॉल थोड़ा भी अतिरिक्त उछाल लेती है तो वह शुभमन गिल को परेशानी में डाल सकती है। लेकिन यह भी सच है कि वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें वहां पर गेंद नहीं की जाती है तो वह काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।’
मिचेल स्टार्क करेंगे गिल को परेशान
पूर्व भारतीय कोच ने आगे कहा, ‘गिल इससे पहले भी इंग्लैंड का दौरा कर चुके हैं। अगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की तो गिल को इंग्लैंड की कंडीशंस में मुश्किल हो सकती है। मुझे लगता है इन हालात में गिल जिस एक गेंदबाज के सामने सबसे ज्यादा संघर्ष कर सकते वह मिचेल स्टार्क हैं। अतिरिक्त गति और उछाल की वजह से स्टार्क काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं।’
गैरी कस्टर्न ने की शुभमन गिल की तारीफ
चैपल के अलावा भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले कोच गैरी कर्स्टन ने शुभमन गिल की तरीफ करते हुए कहा, ‘वह एक युवा खिलाड़ी है जिसके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के लिए अविश्वसनीय प्रतिभा। इतनी जल्दी उसकी तुलना सचिन और विराट से करना अनुचित होगा।’ क्रिकबज ने कर्स्टन के हवाले से कहा, ‘मेरा मानना है कि उनके पास भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में सफलतापूर्वक खेलने का कौशल है। आप अक्सर ऐसा नहीं देखते हैं, खासकर जब टी20 क्रिकेट इतनी तेजी से विकसित और प्रगति कर रहा है।’