भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 3-1 अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत से टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा हुआ है। वह टॉप स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के और करीब पहुंच गई है। दोनो के बीच अंकों का अंतर कम हुआ है। इंग्लैंड की बात करें लगातार तीसरी हार से टीम को अंक गंवाने पड़े हैं।
न्यूजीलैंड के करीब पहुंचा भारत
रांची टेस्ट से पहले भारत के सात मैचों में 50 अंक थे। सीरीज के तीसरे टेस्ट में जीत के साथ उसके 62 अंक हो गए हैं। उसका पॉइंट पर्सेंटेज 59.52 से बढ़कर 64.58 हो गया है। वह टॉप स्थान पर काबिज न्यूजीलैंड के करीब पहुंच गया है। न्यूजीलैंड का पॉइंट पर्सेंटेज 75 प्रतिशत है।
इंग्लैंड का अंकतालिका में बुरा हाल है। रांची में हार के बाद उसे और नुकसान हुआ है। रांची टेस्ट से पहले उसका पॉइंट पर्सेंटेज 21.87 था। हालांकि अब यह कम होकर 19.44 पहुंच गया है। वह अंकतालिका में 8वें स्थान पर है।
टॉप 2 टीमें खेलेंगी फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट पर्सेंटेज के लिहाज से ही टीमों के स्थान तय होते हैं। चैंपियनशिप का च्रक पूरा होने के बाद टॉप 2 टीमें फाइनल खेलती हैं। भारत ने इस चैंपियनशिप के पिछले दोनों फाइनल खेलें है हालांकि वह कभी चैंपियन नहीं बन पाया। पहले फाइनल में उसे न्यूजीलैंड में मात मिली वहीं पिछले साल खेले फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया।