डेमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 141 रन से हराकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 साइकल (WTC 2023-25) का बेहतरीन अंदाज में आगाज किया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और 2023 की उपविजेता टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत से डब्ल्यटीसी रैंकिंग में फायदा मिला है। टीम शीर्ष पर पहुंच गई है। 2023 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है।

डब्ल्यूटीसी रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया 1 मैच में 1 जीत और 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 3 मैच में 2 जीत और 1 हार के साथ 22 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड की टीम 3 मैच में 1 जीत और 2 हार और 10 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज 1 मैच में 1 हार के साथ चौथे नंबर पर है। उसके शून्य अंक हैं। इन 4 टीमों के अलावा किसी भी अन्य देश ने नए साइकल में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

प्वाइंट्स पर्सेंटेज सिस्टम के आधार पर तय होती है रैंकिंग

सवाल यह है कि ऑस्ट्रेलिया 22 अंक के साथ दूसरे और भारत 12 अंक के बाद भी पहले नंबर पर क्यों है? डब्ल्यूटीसी की रैंकिंग प्वांइट्स नहीं, प्वाइंट्स पर्सेंटेज सिस्टम (PCT) के आधार पर तय होती है। पीसीटी गणना करने का तरीका यह है कि एक टीम के कुल अंक को वह कुल कितना अंक हासिल कर सकती थी उससे भाग किया जाता है। उसे 100 से गुणा किया जाता है। मान लिजिए यदि किसी टीम ने साइकल में 10 टेस्ट खेले हैं तो उसके अधिकतम 120 अंक (10*12) हो सकते हैं। क्यों एक मैच जीतने पर टीम को अधिकतम 12 अंक मिलते हैं। हालांकि, यदि टीम ने केवल 80 अंक हासिल किए हैं तो पीसीटी 66.66 (80/120*100) होगा।

कंगारू टीम का 61.11 पीसीटी

टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी 2023-25 साइकल में 1 मैच खेली और उसे उसमें जीत मिली है। ऐसे में टीम इंडिया 100 पीसीटी के साथ शीर्ष पर है। कंगारू टीम का 61.11 पीसीटी है। इंग्लैंड का 27.78 पीसीटी है। वेस्टइंडीज को 0 पीसीटी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 और 2023 दोनों में टीम इंडिया फाइनल खेली। 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया में उसे हार का सामना करना पड़ा।