ऋद्धिमान साहा ने 19 फरवरी 2022 को एक पत्रकार के साथ बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें उन्हें साक्षात्कार के लिए मजबूर किया गया और फिर जवाब नहीं देने पर अभिमानी लहजे का इस्तेमाल किया गया। साहा के मुताबिक, पत्रकार ने उन पर इंटरव्यू देने के लिए दबाव डाल रहा था।

ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने स्क्रीनशॉट के साथ अपने ट्वीट में लिखा, भारतीय क्रिकेट में मेरे तमाम योगदानों के बाद.. एक तथाकथित ‘सम्मानित’ पत्रकार से मुझे इस तरह के बर्ताव का सामना करना पड़ता है! ये बताता है कि पत्रकारिता किस ओर जा रही है।

शनिवार को, चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अध्यक्षता वाली भारतीय चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। टेस्ट टीम से ऋद्धिमान साहा बाहर कर दिए गए।

हालांकि, भारत के सबसे अनुभवी विकेटकीपर में से एक ऋद्धिमान साहा के लिए टीम से बाहर किया जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं थी। साहा ने बताया कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका में ही कोच राहुल द्रविड़ द्वारा समिति के फैसले के बारे में सूचित किया गया था।

स्पोर्टस्टार को दिए एक इंटरव्यू में ऋद्धिमान साहा ने कहा, ‘न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद, दादा (सौरव गांगुली) ने मुझे मैसेज किया, मेरी पारी के लिए बधाई दी और मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया। इसलिए, जब राहुल भाई ने मुझे फोन किया, तो मुझे लगा कि शायद वह मुझसे मेरी योजनाओं के बारे में बात करना चाहते हैं।’

साहा ने कहा कि राहुल द्रविड़ के जरिए टीम मैनेजमेंट ने उन्‍हें संन्‍यास के बारे में सोचने के लिए कहा था। भारतीय विकेटकीपर ने कहा, ‘टीम मैनेजमेंट में मुझसे कहा था कि अब मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। मैं यह तब तक नहीं बता सकता था, जब तक मैं भारतीय टीम के सेटअप का हिस्‍सा था। यहां तक कि राहुल द्रविड़ ने सलाह दी थी कि मुझे संन्‍यास लेने के बारे में सोचना चाहिए।’

उधर, चेतन शर्मा चेतन शर्मा ने ऋद्धिमान साहा को टीम से बाहर करने की वजह नहीं बताई। साहा को क्यों बाहर किया गया इस सवाल पर चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं आपको नहीं बता सकता कि उन्हें किस आधार पर बाहर किया गया है। यह चयनकर्ताओं के लिए है।’

चेतन शर्मा ने कहा, ‘मैं आपको बस इतना बता सकता हूं कि उन्हें पहले कहा गया था और रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया था, जो भारतीय टीम के लिए सीढ़ी है। हमने आपस में क्या चर्चा की, यह हम आपको नहीं बता सकते। हम चयन के समय उम्र को ज्यादा तवज्जो नहीं देते।’

चेतन शर्मा ने कहा, ‘एक समय ऐसा भी आता है, जब आप लंबे समय तक नहीं खेल पाते हैं। तब युवाओं के बारे में सोचना पड़ता है।’ साहा रणजी ट्रॉफी में क्यों नहीं खेल रहे? इस पर चेतन ने कहा, ‘इस बारे में मैं नहीं बता सकता। यह मेरा अधिकार क्षेत्र नहीं है। राज्य इकाई ही बता सकती है।’