India Vs West Indies Cricket Board XI: भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी-20 और वनडे सीरीज के दौरान पंत को लगातार नंबर चार पर खेलने का मौका दिया। पंत इस मौके का फायदा उठाने में पूरी तरह नाकाम रहे, ऐसे में टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। ऋषभ पंत आने वाले मैचों में रन जुटाने के लिये बेताब होंगे। ऋषभ के लिए यह बेताबी ज्यादा होगी क्योंकि ऋद्धिमान साहा ए मैचों में दो अर्धशतक जड़ चुके हैं और इसमें कोई शक नहीं कि वह बेहतर विकेटकीपर हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के लिए किस खिलाड़ी का चयन करते हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड एकादश के खिलाफ शनिवार से भारतीय टीम तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे के साथ जसप्रीत बुमराह इस मैच में क्रीज पर कुछ बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना चाहेंगे।
कप्तान विराट कोहली को तीसरे वनडे के दौरान अंगूठे में चोट लग गई थी जिससे टीम प्रबंधन सतर्कता बरतना चाहेगा। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के शुरूआती मैच से पहले टीम प्रबंधन अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को आराम दे सकता है। कोहली शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने सीमित ओवर की सीरीज में टीम की बेहतरीन अगुआई की। तीनों टी20 में 106 रन जुटाने के बाद कोहली ने दो वनडे में दो शतक सहित 234 रन जुटाये जबकि पहला वनडे बारिश के कारण 13 ओवर फेंके जाने के बाद रद्द हो गया था।
[bc_video video_id=”6073573753001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से वाइटवाश करने के बाद भारत ने विजयी लय जारी रखते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली। 22 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में अगर टीम जीत जाती है तो ऐसा पहली बार होगा जब भारत ने कैरेबियाई सरजमीं पर सभी प्रारूपों में जीत हासिल की हो। लंबे प्रारूप में भारत के मुख्य बल्लेबाजों में से एक पुजारा छह महीने बाद लाल गेंद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगे, वह अंतिम बार छह महीने पहले सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल में खेलते नजर आए थे।