हांग्जो एशियाई खेल आयोजन समिति (एचएजीओसी) ने महाद्वीपीय बहु-खेल प्रतियोगिता के लिए भारतीय कुश्ती टीम के पहलवानों के नाम की प्रविष्टियां भेजने की समय सीमा को और बढ़ाने के आईओए (इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन) के अनुरोध को खारिज कर दिया है। अब यह देखना महत्वपूर्ण है कि भूपिंदर सिंह बाजवा की अध्यक्षता वाली तदर्थ समिति अगले कुछ दिनों में जल्द से जल्द ट्रायल्स कराने के लिए क्या करेगी? विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक इन दिनों विदेश में ट्रेनिंग कर रहे हैं। तदर्थ समिति प्रदर्शनकारी 6 पहलवानों के लिए एक मैच वाले अपने ही प्रस्ताव को पहले ही खारिज कर चुकी है। ऐसे में एचएजीओसी का यह फैसला उनके लिए परेशानियां बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।
IOA ने OCA से प्रविष्टियां भेजने की तारीख 5 अगस्त करने का किया था अनुरोध
आईओए (IOA) ने एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) से भारतीय पहलवानों के नाम भेजने के लिए प्रविष्टियां भेजने की समय सीमा 5 अगस्त तक बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन उन्हें केवल सात दिनों (22 जुलाई) का ही विस्तार दिया गया था। एचएजीओसी ने सभी प्रतिस्पर्धी देशों के लिए एशियाई खेलों (23 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023) के लिए अपने एथलीट्स के नाम भेजने की तारीख 15 जुलाई तय की है।
OCA ने IOA को बता दिया HAGOC का फैसला
आईओए (IOA) ने सोमवार 10 जुलाई 2023 को फिर से OCA से समय सीमा को अगस्त में किसी तारीख तक बढ़ाने पर पुनः विचार करने का अनुरोध किया था, जिसे अंततः एचएजीओसी (HAGOC) ने अस्वीकार कर दिया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘हांग्जो आयोजन समिति ने आईओए के अनुरोध को खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे ओसीए को अवगत करा दिया है और ओसीए (OCA) ने आईओए (IOA) को यह बता दिया है।’
तदर्थ समिति को ट्रायल्स कराने के लिए करनी होगी कड़ी मेहनत
अब चूंकि भारतीय कुश्ती टीम को चुनने और एचएजीओसी को नाम भेजने की 22 जुलाई की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में आईओए की तदर्थ समिति को ट्रायल्स कराने और एशियाई खेलों की टीम का चयन करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। नाम वाली प्रविष्टियां भेजने में देरी का अनुरोध पहले ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक और एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट समेत 6 प्रदर्शनकारी पहलवानों ने किया था।
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने खेल मंत्रालय से ट्रायल्स की तारीखें बढ़ाने की पीछे दलील दी थी कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन के कारण वे ट्रायल्स में हिस्सा लेने के लिए अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं।
आईओए प्रमुख ने तब ओसीए को प्रविष्टियां भेजने की तारीख 10 अगस्त फिर 5 अगस्त तक बढ़ाने के लिए लिखा था, लेकिन ओसीए ने उन्हें केवल 7 दिनों (22 जुलाई 2023 तक) का ही विस्तार दिया। अब एचएजीओसी ने भी आखिरकार आईओए के अनुरोध को खारिज कर दिया है।