Wrestlers Portests: भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों का धरना लगातार जारी है। धरने पर बैठे भारतीय पहलवान अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं और इसी के तहत कुछ दिनों पहले उनकी तरफ से कहा गया था कि जिस दिन देश के पीएम नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे यानी 28 जून को वहां पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

अब इस महापंचायत से एक दिन पहले यानी शनिवार को इन पहलवानों की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। मीडिया से बात करते हुए विनेश फोगाट ने रोते हुए कहा कि हमें नहीं पता कि हम कल (रविवार) तक जिंदा रहेंगे या नहीं, लेकिन महापंचायत का आयोजन होकर रहेगा। उन्होंने कहा कि हम पिछले एक महीने से अपनी मांग के लिए धरने पर बैठे हैं, लेकिन हमें न्याय नहीं मिल रहा है। अब सरकार की तरफ से हम पर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है। विनेश ने कहा कि जो लोग हमें सपोर्ट करने के लिए आ रहे हैं उन्हें डिटेन कर लिया गया है।

विनेश फोगाट ने कहा कि सरकार की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन हम महिला पहलवान इसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं। हमें जो भी प्रस्ताव दिया जा रहा है उसमें बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की बात बिल्कुल भी नहीं है। इस धरने से जुड़े कार्यकर्ताओं के घर पर भी छापेमारी की जा रही है। विनेश ने अपील करते हुए कहा कि रविवार को बेशक पुलिस दिल्ली को सील कर दे, लेकिन सभी से अनुरोध है कि सभी महिला सम्मान महापंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचें। पुलिस हमारे ऊपर किसी भी तरह से बल का प्रयोग करे हम सब कुछ सहेंगे, लेकिन बिना कोई हिंसा किए हुए हमें आगे बढ़ना है।

विनेश प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोने लगी तो सबने कहा हम आपके साथ हैं। इस पर उन्होंने कहा कि पूरा देश हमारे साथ है, लेकिन हम बच्चें हैं और हमने कभी ये देखा नहीं है। हम न्याय के लिए बैठे हैं, लेकिन सही फैसला होने की जगह और बहुत सारी चीजें हो रही हैं।