Wrestlers Protests: भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट ने इस आंदोलन के भविष्य को लेकर अब चुप्पी साध ली है। बृजभूषण सिहं के खिलाफ गुरुवार को छह महिला पहलवानों को पीछा करने और उनका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में आरोप पत्र दायर किया गया था।

पहलवानों ने खेल मंक्षी अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद 15 जून तक अपना विरोध प्रदर्शन बंद कर दिया था कि तब तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने अपनी चार्जशीट में सबूतों के अभाव में पॉक्सो चार्ज हटाने की सिफारिश की थी। बृजभूषण सिंह के खिलाफ सात शिकायतकर्ताओं में से एक नाबालिग पहलवान ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में आरोप वापस ले लिए।

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के द्वारा चार्जशीट दायर करने के तुरंत बाद पहलवानों ने अपने अगले कदम पर चर्चा शुरू कर दी, लेकिन इसके बारे में कुछ खास नहीं बताया। भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने कहा कि हम इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं और हम आपको अपने आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे। वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने जब विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया से उनके आगे की रणनीति और इस मामले पर टिप्पणी देने के लिए जब संपर्क किया तो उनसे उस वक्त बात नहीं हो पाई।

वहीं साक्षी मलिाक ने बाद में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि पॉक्सो मामले में जब नाबालिग का बयान पहले एक मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया था तो उसने शिकायत वापस नहीं ली होगी। इतना ही नहीं अन्य लड़कियां भी आगे आतीं और शिकायत करतीं। मैंने सुना है कि उन पर दबाव था और धमकियां दी गई थीं। अब अदालत को तय करना है कि आखिर उस बयान के साथ क्या करना है।