Wrestlers Detained: 23 मई को इंडिया गेट पर लोगों की भीड़ के बीच हाथ में कैंडल थामे बजरंग पूनिया ने ऐलान किया था कि रविवार को नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत होगी। उसी समय अंदाजा हो गया था कि 28 मई को इस धरने को एक नई शक्ल मिलेगी। ऐसा ही कुछ हुआ भी। दिन की शुरुआत हुई बजंरग पूनिया के वीडियो से हुई, जहां वह मीडिया से बात करते हुए अपने समर्थकों की रिहाई की अपील कर रहे थे। सूरज डूबते-डूबते आलम यह था कि बजरंग पूनिया खुद पुलिस हिरासत में थे और विनेश-संगीता फोगाट उनके बाहर आने का इंतजार कर रही थीं।
पिछले 34 दिन से जो धरना जंतर-मंतर बड़े ही शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा था वह अचानक उग्र हो गया। जिन खिलाड़ियों की मेडल गाले में डाले तस्वीरें वायरल हो रही थी अब उनकी ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें कहीं उन्हें खदेड़ा जा रहा था, तो कहीं खींचा तानी की जा रही थी। सड़कों से उठाकर बस में डाला जा रहा था आखिर यह सबकुछ कब और कैसे शुरू हुआ। 28 मई की पूरी कहानी यहां जानिए।
दिल्ली पुलिस ने कड़ी कर दी सुरक्षा
लुटियंस दिल्ली इलाके में हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था और कई जगह बैरिकेड लगाए गए। संसद भवन से करीब दो किलोमीटर दूर बैठकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा था कि वे किसी भी कीमत पर नए संसद भवन के पास अपनी ‘महापंचायत’ करेंगे।
पहलवानों के नई संसद की ओर बढ़ते ही शुरू हुई झड़प
विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया को दिल्ली पुलिस ने रविवार को सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश में हिरासत में ले लिया। पहलवानों को जबरदस्ती बसों में बैठाकर अलग-अलग स्थलों पर भेज दिया गया। पुलिस ने इसके बाद पहलवानों के अन्य सामान के साथ चारपाई, गद्दे, कूलर, पंखे और तिरपाल की छत को जंतर-मंतर से हटा दिया, जहां वह बीते 35 दिन से डेरा जमाए हुए थे। पुलिस ने पहलवानों को चेताया था कि वे संसद की तरफ नहीं जाएं लेकिन वे आगे बढ़े जिसके बाद झड़प हुई।
दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को हिरासत में लिया
जंतर-मंतर पर अफरातफरी के बीच पहलवानों और पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया और विनेश फोगाट, उनकी बहन संगीता फोगाट और साक्षी ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। विनेश ने हिरासत में लिए जाने के प्रयास के दौरान कड़ा प्रतिरोध किया और संगीता उनसे लिपट कर सड़क पर लेट गई। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें कई अन्य पहलवानों और उनके समर्थकों के साथ घसीटते हुए बसों में बैठा दिया।
विनेश बोलीं- नए देश में स्वागत है
विनेश ने सबसे अधिक प्रतिरोध किया और बाद में बस से कहा कि उन्हें न्याय मांगने की सजा मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी आजाद घूम रहा है, उसे सरकार पनाह दे रही है और देश के लिए पदक जीतने वाले हम खिलाड़ियों को देश की बेटियों के लिए न्याय मांगने के लिए अब जेल में डाला जा रहा है।’’ विनेश ने कहा, ‘‘नए देश में स्वागत है।’’
पुलिस आयुक्त ने किया था आग्रह
कानून और व्यवस्था के विशेष पुलिस आयुक्त दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘उन्हें कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। हम जांच के बाद कानूनी कार्रवाई करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें पूरी स्थिति का आकलन करने की आवश्यकता है। जैसा कि आपने देखा है कि बैरिकेड टूट गए हैं और वे अनुरोध और चेतावनी के बावजूद आगे बढ़ गए इसलिए हमने उन्हें यहां से हटा दिया है।’ इससे पहले पाठक ने पहलवानों से नए संसद भवन के उद्घाटन के ‘ऐतिहासिक दिन’ पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल नहीं होने का आग्रह किया था।
पहलवानों ने ट्वीट करके सुनाई आपबीती
विनेश फोगाट ने ट्वीट किया, ‘‘क्या कोई सरकार देश के चैंपियनों के साथ ऐसा व्यवहार करती है? हमने क्या अपराध किया है?’’ साक्षी ने भी सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ अपना गुस्सा निकालने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
ओलंपिक पदक विजेता साक्षी ने लिखा, ‘‘हमारे चैंपियंस के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। दुनिया हमें देख रही है। यौन शोषण करने वाला बृजभूषण आज संसद में बैठा है और हमें सड़क पर घसीटा जा रहा है। भारतीय खेलों के लिए दुखद दिन है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्या देश के लिए पदक जीतना गुनाह था? अगर हां, तो हमें फांसी पर लटका दो।’’
अलग-अलग पुलिस स्टेशन में रखे गए थे पहलवान
प्रदर्शनकारी पहलवानों और उनके समर्थकों को दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया। बजरंग को मयूर विहार के समीप पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया है जबकि साक्षी बुराड़ी में है। विनेश और संगीता को कालकाजी ले जाया गया। शाम के समय विनेश फोगाट और संगीता फोगाट को रिहाई दी गई। हालांकि बजरंग पूनिया खबर लिखे जाने तक हिरासत में ही थे।
दिल्ली पुलिस दर्ज करेगी FIR
खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस पहलवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। खिलाड़ियों पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 352, 353 और 186 के तहत शिकायत दर्ज की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।