Wrestlers Protest Working: 18 दिनों से भारत के टॉप रेसलर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं। धीरे-धीरे इस धरने का असर देखने को मिला रहा है और शायद अब सरकार बैकफुट पर आ गई है। एक के बाद एक रेसलर्स की मांगे मानी जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर हो गई है और खबरों की मानी जाए तो नेशनल कैंप को लेकर भी पहलवानों की मांग मान ली गई है।
उत्तर प्रदेश में नहीं होगा नेशनल कैंप
रेसलर्स काफी समय से यह डिमांड कर रहे थे कि महिलाओं के लिए नेशनल कैंप उत्तर प्रदेश में न हो ताकी बृजभूषण सिंह का उसमें कोई दखल न हो। महिलाओं के कैंप अब साई पटियाला में आयोजित होंगे। साथ ही पुरुषों का कैंप सोनीपत में लगाया जाएगा। विनेश फोगाट और साक्षी मलिक इस बात से बेहद नाखुश थे कि पद से हटाए जाने के बावजूद बृजभूषण सिंह रेसलिंग फेडरेशन के कामों में शामिल हैं।
पहलवानों टॉप्स लिस्ट में है शामिल
इसके अलावा पहलवानों के लिए अच्छी बात यह सरकार ने गुरुवार को टॉप्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में अब भी बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का नाम शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले तीन महीने से किसी भी ट्रेनिंग सेशन और टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।
काली पट्टी पहनकर किया प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने गुरुवार को बांहों और सिर पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया। जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के 18वें दिन विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा के साथ मौजूद अन्य पहलवानों ने अपने सिर और बाहों पर काली पट्टी बांधी। इस मौके पर पहलवानों के समर्थक भी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए थे।