Wrestlers Writes to BJP MPS’s: 23 अप्रैल से धरने पर बैठे पहलवानों को रविवार को बड़ी राहत मिली। एड-हॉक कमेटी ने बृजभूषण से उनके सारे हक छीनते हुए रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के काम-काज खुद देखने का फैसला किया है। अब तक पहलवानों को कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिला है, हालांकि अब तक बीजेपी की ओर से कोई भी खिलाड़ियों से मिलने नहीं पहुंचा है। इसी कारण अब पहलवानों ने बड़ा कदम उठाया है।

बीजेपी की महिला सांसदों को लिखा खत

धरने पर बैठे पहलवानों ने बीजेपी की महिला एमपी (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट) को खुल खत लिखकर उनसे समर्थन मांगा है। विनश फोगाट ने कहा, ‘जब आप महिलाओं की सुरक्षा की बात करती हैं, उनकी लड़ाई में साथी होती हैं तो हम भी आपकी बेटियां है, हमारी भी इज्जत है।’ अब तक आम आदमी पार्टी की आतिशी और कांग्रेस पार्टी की प्रियंका गांधी के अलावा कई महिला संगठन पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं।

देश भर की लड़कियों से भी की अपील

विनेश ने आगे कहा, ‘हम एक खुल खत लिख रहे हैं जो कि या तो खुद हाथ से देने जाएंगे या फिर इमेल करेंगे। हम आशा करते हैं कि हमारी बात उनतक पहुंचेगी और वह हमारा साथ देने आएंगी।’ इसके साथ ही विनेश ने यह भी कहा कि वह देश की लड़कियों से अपील करती हैं कि हिम्मत दिखाएं और यौन शोषण के बारे खुलकर अपनी बात रखें।

आईओए के फैसले से खुश हैं बजरंग पूनिया

बजरंग पूनिया आईओए के फैसले काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा, ‘आईओए का बयान हमारा जीत की ओर पहला कदम है। हम तबतक लड़ते रहेंगे जब तक कि हमें न्याय नहीं मिलता।’ खिलाड़ियों कहा कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण सिंह गिरफ्तार नहीं होते तब तक वह धरने से वापस नहीं लौटेंगे। अब इन खिलाड़ियों ने जंतर-मंतर पर ही अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है।